ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 119 रेल हादसे में 150 मुसाफिर घायल, 2 की मौत Bikaner Local News Portal देश
Share This News

untitled design 2024 07 30t082145 1722307914 रेल हादसे में 150 मुसाफिर घायल, 2 की मौत Bikaner Local News Portal देश

Thar पोस्ट। देश मे एक बार फिर रेल हादसा हुआ है। इसमे 150 से ज्यादा मुसाफिर घायल हुए है। जानकारी के अनुसार झारखंड के चक्रधरपुर में आज सुबह एक दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद से मौके पर हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है। हादसे के बाद एक के एक ऊपर चढ़ी ट्रेन की बोगियां नजर आ रही हैं। वहीं बोगियों के पटरी से उतरने की वजह से उसमें सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। हादसे में 150 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। 

वहां मौके पर एनडीआरएफ सहित अन्य बचाव दल पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।  चक्रधरपुर में आज सुबह हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। मंगलवार की सुबह हुई घटना में 150 यात्रियों के घायल हो गए, जबकि 2 यात्रियों की मौत भी हो गई है। मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है। इसके अलावा हावड़ा-मुम्बई रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। 

इसकी यह वजह बताई जा रही है कि यहीं पर दो दिन पहले एक मालगाड़ी डिरेल हुई थी, जिसके वैगन ट्रैक पर ही पड़े थे। इसी बीच हावड़ा-मुंबई मेल दूसरे ट्रैक से होकर गुजर रही थी। वहीं पहले से ट्रैक पर पड़े डिब्बों से ट्रेन टकरा कई, जिसके बाद कई बोगियां पटरी से पलट गईं। मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन साढ़े तीन घंटे देर से चल रही थी। वहीं घटना के समय ट्रेन लगभग 44 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी।


Share This News