Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। कौन बनेगा करोड़पति 16’ में अब तक कई कंटेस्टेंट्स शो में हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन 1 करोड़ रुपए कोई नहीं जीत पाया है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में उज्जवल प्रजापति नाम का कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठा और सवालों के जबाव देते-देते 50 लाख रुपए तक जीत गया। मंगलवार को एक करोड़ रुपये से जुड़ा सवाल पूछा गया कि प्रथम विश्वयुद्ध के बाद जर्मनी के साथ हुई वर्साय की संधि पर हस्ताक्षर करने वाले महाराजा कौन थे ? हॉट सीट पर प्रतिभागी इसका जवाब नही दे सका और गेम छोड़ गया। लेकिन तब सही उत्तर देते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया कि बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह ने हस्ताक्षर किए थे जो कि सही उत्तर है।
दरअसल , इसे वर्साय की संधि से जाना जाता है. 28 जून, 1919 को जर्मनी पर अंकुश लगाने के लिए हुई इस संधि में ब्रिटिश हुकूमत के समय भारत की ओर से पूर्व महाराजा गंगासिंह सलाहकार शामिल हुए थे। बाद में (Maharaja Ganga Singh signed on Treaty of Versailles) भारत की ओर से संधि पर हस्ताक्षर करने वाले व्यक्ति रहे। हालांकि तब ब्रिटिश हुकूमत के विदेश मंत्री एडमिन सैमुअल मांटेग्यू और सत्येंद्र सिन्हा भी साथ रहे. लेकिन केंद्रीय भूमिका में महाराजा गंगासिंह रहे।