Thar पोस्ट, जयपुर। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा राज्य की विभिन्न सिन्धी सस्थाओं एवं विद्यालयो के सहयोग से 25 अगस्त – सिन्धुपति महाराजा दाहिरसेन पुष्करणा की जयती के उपलक्ष्य में राज्यमर में सहभागिता के अन्तर्गत कई सास्कृतिक कार्यकम आयोजित किये गये। अकादमी प्रशासक एवं जयपुर संभागीय आयुक्त श्री दिनेश कुमार यादव एवं अकादमी सचिव श्री संजय झाला ने बताया कि सिन्धुपति महाराजा दाहिरसेन जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यकमों में महाराजा दाहिरसेन को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये उनकी जीवनी पर प्रकाश एवं राष्ट्ररक्षा मे उनकी भूमिका, चित्रकला, वाद-विवाद, सामान्य ज्ञान प्रतियोगितायें एवं अन्य सांस्कृतिक एवं देशभक्ति गीतों पर आधारित कार्यकम आयोजित किये गये। उन्होने बताया कि अकादमी की सहभागिता से जयपुर के राजकीय सिन्धी बा0उ0मा0वि0, जवाहर नगर तथा ज्योति कला संस्थान, पाली की भारतीय सिन्धु सभा, पदमपुर (श्रीगगानगर) की सिन्धी समाज समिति, अजमेर की सिन्धी सगीत समिति, संत कंवरराम सी०सै0स्कूल तथा राजकीय सिन्धी उ0मा0वि0 खारी खुई द्वारा विभिन्न सास्कृतिक कार्यकमो का आयोजन किया गया। कार्यकमों में समाज के गणमान्य नागरिकों की सहभागिता रही।