Tp न्यूज। विश्व प्रसिद्ध पुष्कर के ब्रह्माजी मन्दिर को कल से खोला जाएगा।कोरोना के चलते 18 मार्च को बन्द हुआ यह मन्दिर अब पुनः 5 माह बाद खुलेगा। कोरोना महामारी खत्म नही हुई है लेकिन राज्य सरकार के आदेशानुसार पूरी गाइड लाइन कि पालना के साथ मंदिर को कल से खोला जाएगा।एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ के अनुसार पुष्कर स्थित मंदिर को 7 सितंबर 2020 से खोलने के हुए सरकारी आदेश के अनुक्रम में कोविड-19 गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने हेतु, तथा दर्शनार्थियों की कॉविड 19 से सुरक्षा हेतु संपूर्ण तैयारियां कर ली गई है , इस दौरान मन्दिर में दर्शन के दौरान श्रदालुओ द्वारा पूरी गाइड लाइन की पालना के साथ दर्शन कर संकेगे उन्होंने बताया की 6 फीट की डिस्टेंस के लिए बेरीकेंटिग लगाकर गोले तैयार किये गए है श्रदालुओ के लिए प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग व्यवस्था होंगी कोविड-19 गाइडलाइन की पालना हेतु बैनर लगाए गए है श्रदालु न घण्टी बजा सकते और नही प्रसाद चढ़ा सकते गर्भवती महिला और दस वर्ष से कम उम्र के बच्चो का प्रवेश निषेध रहेगा । ब्रह्मा मन्दिर के दर्शन के दौरान श्रदालुओ को मास्क लगाने के साथ पूरी गाइड लाइन की पालना करनी होगी । इसी के अंतेगत उपखंड अधिकारी दिलीपसिंह राठौड़ और नायब तहसीलदार रामकिशोर शर्मा ने तैयारियों का निरीक्षण भी किया।