Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में चोरों के हौंसले बुलंद है। घर में घुसकर अज्ञात चोरों द्वारा माल पार कर ले जाने का मामला सामने आया है । इस सम्बंध में शेरूणा थाने में पुनरासर निवासी सीताराम जाट ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है । घटना रोही राजपुरा में 1 अक्टूबर की रात को दो के आसपास की है । इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोरों उसके घर में प्रवेश किया और जंगला तोड़ कर प्रवेश किया । जिसके बाद चोरों ने अटेची में रखे ठुसी , रखड़ी , लुंग , झुमरा , मंगलसूत्र , बिंटी चोरी करके ले गए । पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।