पूनरासर में तीन दिवसीय मेला कल से
Thar पोस्ट, न्यूज। जिले में पूनरासर श्रीहनुमानजी मंदिर जाने वालों के दल रवाना होने शुरू हो गए है। आज सर्वोदय बस्ती से श्रीराम लाल ग्रुप 51 फुट ऊंची ध्वजा के साथ रवाना हुआ। बीकानेर परकोटे के अलावा अनेक बाहरी कॉलोनियों से पुरुष व महिलाएं रवाना हुए। तीन दिवसीय मेला कल से शुरू हो जाएगा। 21 से 23 सितम्बर तक पूनरासर में भरे जाने वाले मेले को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। ऋषि पंचमी पर बीकानेर में अनेक जातियों में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है। अनेक पैदल यात्री राखी बंधवाकर रवाना हुए। गुरुवार को भी पदयात्री रवाना होंगे। ऊँट गाड़ों पर भी भक्त जा रहे है। पूनरासर मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाने के साथ ही श्रीहनुमानजी की मूर्ति को विशेष रूप से श्रृंगार किया गया है। पदयात्रियों की सेवा को लेकर जयपुर रोड पर नौरंगदेसर तक और नौरंगदेसर से पूनरासर तक जगह-जगह सेवा शिविर में संस्थाएं अपनी सेवाएं दे रही है। बीकानेर के जस्सूसर गेट, धर्म कांटे से, बड़ा हनुमान मंदिर से भी ऊँट गाड़े रवाना हो रहे है। इस बार गाड़े वाले 6 से 8 हज़ार के बीच भाड़ा ले रहे है।