ताजा खबरे
IMG 20201104 WA0126 पूनरासर हनुमान मंदिर पहुंच कर दर्शन किए व जोत ली Bikaner Local News Portal जोधपुर, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। पूनरासर हनुमान जी के दर्शन। आज जिला कलक्टर नमित मेहता ने पूनरासर में जनसुनवाई के बाद यहां स्थित हनुमान मंदिर पहुंच कर दर्शन किए व जोत ली। पुजारी रतनलाल बोथरा ने उन्हें जोत दिलाई ।जिला कलक्टर नमित मेहता बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ ब्लाॅक के गुसाईंसर बड़ा, माणकरासर व पूनरासर में दौरा कर ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने और मौके पर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने पूनरासर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जनसुनवाई में ग्रामीणों के परिवाद सुने। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से वोल्टेज की समस्या, स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा सेवाओं में सुधार के सम्बंध में मांग पत्र प्रस्तुत किए गए। बंद पड़े ट्यूबवैल को चालू करवाने की मांग पर जिला कलक्टर ने पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को ट्यूबवैल रविवार तक चालू करवाने के निर्देश दिए। एक ग्रामीण की ओर से बैंक मैनेजर द्वारा मनरेगा का गलत भुगतान व ग्रामीणों को परेशान करने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी को जांच के निर्देश दिए। उन्होंने इस सम्बंध में लीड बैंक अधिकारी को प्रकरण भेज कर ग्रामीणों की बैंक सम्बंधी समस्या के निस्तारण की बात कही।
कनिष्ठ अभियंता शर्मा को दें चार्जशीट-
जिला कलक्टर ने माणकरासर में जनसुनवाई के दौरान बिजली आपूर्ति लम्बे समय तक बाधित रहने की शिकायत पर समस्या का समाधान करने के लिए सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिए। इस सम्बंध में मेहता ने अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि कनिष्ठ अभियंता हेमंत शर्मा को चार्जशीट दी जाए। पूर्व में भी हेमंत शर्मा की काफी शिकायतें आई है। यहां पर ग्रामीणों ने एनएनएम के रिक्त पद भरवाने, कन्या पाठशाला स्वीकृत करवाने की मांग रखी। माणकरासर से समंदसर के डामरीकरण की मांग पर जिला कलक्टर ने शीघ्र सड़क स्वीकृृत करवाने का आश्वानन दिया। ग्रामीणों द्वारा आबादी भूमि विस्तार की मांग पर जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ को अराजीराज भूमि उपलब्ध होने पर आबादी विस्तार के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने माणकरासर में खराब पड़े ट्यूबवैल में नई मोटर व कैबल लगवाते हुए अगले दो दिन में ट्यूबवैल चालू करवाने के निर्देश दिए।
  जिला कलक्टर मेहता ने गुसाईसर बड़ा में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जनसुनवाई आयोजित कर ग्रामीणों के परिवाद सुने। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से उपस्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत करवाने, बिजली के तारे कसवाने व उंचे करवाने की मांग पर जिला कलक्टर ने अधिशाषी अभियंता को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि गांव में बंद पड़ा तीन नम्बर ट्यूबवैल चालू हों। पंप चालक का मानदेय भी अधिशाषी अभियंता शीध्र दिलवाने की कार्यवाही करे।
सभी स्थानों पर जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर मेहता ने ग्रामीणों से कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना करने की अपील की और कहा कि कोरोना से बचाव ही इसका उपचार है। स्वयं भी नियमों की पालना करें और दूसरों को भी कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना के लिए प्रेरित करें।
किए पूनरासर हनुमान जी के दर्शन
जिला कलक्टर ने पूनरासर में जनसुनवाई के बाद यहां स्थित हनुमान मंदिर पहुंच कर दर्शन किए व जोत ली। पुजारी रतनलाल बोथरा ने उन्हें जोत दिलाई ।उपखंड कार्यालय में पहुंचकर किया रिव्यू
श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के विभिन्न गांवों में भ्रमण के बाद जिला कलक्टर नमित मेहता ने उपखंड कार्यालय पहुंच कर सीएमएचओ से स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया और कृषि उपनिदेशक से कृषि सेवाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने डिस्काॅम अधिकारियों से जनसुनवाई के दौरान आई परिवेदनाओं के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि उच्च अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि अधीनस्थ अधिकारी फोन आवश्यक रूप से रिसीव करें। उपखंड अधिकारी से विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि ग्राम सेवक को पाबंद करें कि मनरेगा में 85 दिन काम कर चुके श्रमिकों को काम देने में प्राथमिकता दी जाए।
इस दौरान उपखंड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ दिव्या चैधरी, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता डी पी सोनी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता विजय वर्मा, जोधपुर डिस्काॅम के अधिशाषी अभियंता भूपेन्द्र भारद्वाज, मनरेगा अधिशाषी अभियंता मनीष पूनिया, उपनिदेशक कृषि जगदीश पूनिया सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे। 


Share This News