ताजा खबरे
बीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचाया
IMG 20210913 125528 21 पीटीईटी काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम जारी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar post, Rajasthan राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय पीटीईटी काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। प्राचार्य एवं समन्वयक डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों को 16 अक्टुबर तक आॅनलाईन पांच हजार का रजिस्ट्रेशन शुल्क बैंक चालान द्वारा जमा करवाना है। इसके पश्चात 10 से 17 अक्टुबर तक महाविद्यालय चयन हेतु आॅनलाईन विकल्प भरना होगा। डाॅ. सिंह ने बताया कि प्रथम काउंसलिंग के पश्चात आवंटित महाविद्यालय की सूचना 20 अक्टुबर तक प्रदान कर दी जावेगी। तत्पश्चात 20 से 25 अक्टुबर तक प्रवेश हेतु शेष शुल्क 22000/- रूपये भी बैंक चालान से जमा करवाने होेंगे। समन्वयक डाॅ. सिंह ने बताया कि प्रथम काउंसलिंग के पश्चात आवंटित महाविद्यालय में 26 अक्टुबर तक रिपोर्ट करना अनिवार्य रहेगा। साथ ही अपवर्ड मूवमेन्ट हेतु आॅनलाईन आवेदन 27 अक्टुबर तक किया जा सकेगा तथा अपवर्ड मूवमेन्ट के ठीक बाद महाविद्यालय आवंटन एवं गैर आवंटित अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटन की सूचना 29 अक्टुबर तक प्रदत्त कर दी जावेगी। इसके पश्चात आंवटित महाविद्यालय में 31 अक्टुबर तक रिपोर्टिंग करनी होगी।
प्राचार्य डाॅ. सिंह ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया से पूर्व अभ्यर्थियों द्वारा अपनी अपलोड की गई प्रोफाईल में आॅनलाइन संशोधन पीटीईटी की अधिकृत वेबसाईट www.pteteraj2021.com पर किया जा सकता है।
समन्वयक ने अभ्यर्थियों से अपील की कि पीटीईटी परीक्षा आवेदन पत्र में दर्शाए गये सभी मूल दस्तावेज की जांच कर लेवें। उन्होनेें कहा कि अन्य किसी भी जानकारी हेतु पीटीईटी की अधिकृत वेबसाईट पर विजिट किया जा सकता है।


Share This News