ताजा खबरे
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 125 दो पारियों में होगी पीटीईटी परिक्षा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा आयोजित पीटीईटी परीक्षा 16 सितम्बर को दो पारियों में होगी। समन्वयक डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि चार वर्षीय बीए बीएड/बीएसी बीएड पाठ्यक्रम हेतु 690 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 9 से 12 बजे तक एवं दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम हेतु 1410 परीक्षा केन्द्रों पर दोपहर 3 से 6 बजे तक आयोजित होगी। डाॅ. सिंह ने बताया कि सभी जिला मुख्यालयों पर जिला पर्यवेक्षक पहुंच गये हैं तथा वे संबंधित जिला प्रषासन से सम्पर्क साध कर परीक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाओं को चाक चैबन्द कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा सचिव ने सभी जिला कलेक्टर्स को पीटीईटी परीक्षा हेतु सुरक्षा एवं कोरोना संबंधी एडवायजरी की पालना हेतु निर्देश जारी किये हैं। साथ ही काॅलेज एवं स्कूल शिक्षा के निदेशक महोदय ने भी संबंधित महाविद्यालयों एवं विद्यालयों को परीक्षा के सफल संचालन हेतु हर सम्भव सहयोग देने के निर्दश दिये हैं।
समन्वयक डाॅ. सिंह ने बताया कि गत वर्ष कुल परीक्षार्थी साढ़े पांच लाख थे जबकि कि इस वर्ष कुल पांच लाख सत्तावन हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। उन्होनें बताया कि कोरोना एडवायजरी की पालना सुनिश्चित करते हुए विद्यार्थियों की सुविधा हेतु ही परीक्षा दो पारियों में संचालित की जा रही है।
सहायक निदेशकक काॅलेज शिक्षा डाॅ. राकेश हर्ष ने बताया कि इस बार जयपुर से सर्वाधिक लगभग अस्सी हजार एवं जैसलमेर से न्यूनतम 2900 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। डाॅ. हर्ष ने बताया कि बीकानेर में कुल 71 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जिसमें लगभग 17000 परीक्षार्थी शामिल होगें।


Share This News