ताजा खबरे
IMG 20211004 WA0120 थानागाजी एसडीएम के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर संपूर्ण राज्य में होगा विरोध प्रदर्शन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar post, राजस्थान। थानागाजी एसडीएम द्वारा रीट परीक्षा के दौरान अतिरिक्त केंद्राधीक्षक प्रो कन्हैया लाल मीणा को राजकार्य करने में बाधा पहुंचाने तथा उनके साथ अत्यंत अपमानजनक दुर्व्यवहार और हाथापाई करने की घटना के विरोध में राजस्थान विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) द्वारा राज्य के समस्त महाविद्यालयों में दिनांक 5 अक्टूबर 2021 को काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया जाएगा तथा मुख्यमंत्री के नाम स्थानीय प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन देकर थानागाजी एसडीएम को निलंबित कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की जाएगी ।

उल्लेखनीय है कि थानागाजी एसडीएम नवनीत कुमार ने रीट परीक्षा के आयोजन के दौरान तय समय के पश्चात भी परीक्षार्थी को जबरन प्रवेश दिलाने के लिए अतिरिक्त केंद्राधीक्षक कन्हैया लाल मीणा पर विधिविरुद्ध दबाव बनाया और मना करने पर प्रोफ़ेसर मीणा के साथ एसडीएम व उनके साथियों ने अत्यंत अपमानजनक व्यवहार करते हुए हाथापाई की । इस घटना के बाद राज्य सरकार द्वारा अभी तक एसडीएम के विरुद्ध कार्यवाही नहीं करने को लेकर राज्य भर के उच्च शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों में अत्यंत नाराजगी और आक्रोश है।

इस संबंध में राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रतिनिधिमंडल ने आज रीट समन्वयक अरविंद सेंगवा से मिलकर थानागाजी प्रकरण में दोषी एसडीएम के खिलाफ निष्पक्ष जांच कराने और विधिसम्मत कार्यवाही करने की मांग की ।

संगठन की ओर से श्री सेंगवा को प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए रीट परीक्षा में अतिरिक्त केंद्राधीक्षक की भूमिका का नियम पूर्वक निर्वाह कर रहे प्रो कन्हैया लाल मीणा के साथ थानागाजी एसडीएम और अन्य कर्मचारियों द्वारा बदसलूकी करने तथा रीट के निर्देशों के विरुद्ध परीक्षा केंद्र पर अराजकता का वातावरण खड़ा करने पर राजस्थान भर की उच्च शिक्षा के शिक्षकों में फैली नाराजगी और आक्रोश से अवगत कराया गया तथा एसडीएम एवं उनके साथ शामिल अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध विधिसम्मत सख्त कार्यवाही करने हेतु रीट समन्वयक द्वारा राज्य सरकार को अनुशंसा करने की मांग की गई ।

श्री सेंगवा ने संगठन के पक्ष को ध्यान पूर्वक समझा तथा विश्वास दिलाया कि बोर्ड दोषी एसडीएम के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही करने के पक्ष में हैं । संगठन के ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए आज ही राज्य सरकार को एसडीएम के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए बोर्ड द्वारा लिखा जाएगा।

संगठन के प्रतिनिधि मंडल में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संयुक्त मंत्री डॉ नारायण लाल गुप्ता, महामंत्री डॉ सुशील कुमार बिस्सु, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ मनोज बेहरवाल आदि शामिल थे।


Share This News