Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में देशनोक से लौटते दो युवकों की सड़क हादसे में हुई मौत के मामले ने रविवार को तूल पकड़ लिया। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। परिजन दोनों की मौत के मुआवजा मांग पर अड़ गए हैं। युवकों को टक्कर मारने वाले कार ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। प्रशासन ने बातचीत कि लेकिन शव लेने से इंकार कर दिया। परिजनों को 21-21 लाख रुपए मुआवजा की मांग की है। पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए। मृतकों के नाम राजकुमार और मेघराज है।
दोनों देशनोक से दर्शन करके बाइक पर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक कार ने इन दोनों को टक्कर मार दी। कार इतनी तेज थी कि दोनों बाइक से काफी दूर जाकर गिरे। जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद दोनों के शव मॉर्च्यूरी में रख दिए गए, जहां रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम शुरू हुआ।