Thar पोस्ट, बीकानेर। कला एवं संस्कृृति मंत्री डाॅ. बुलाकी दास कल्ला ने कहा है कि बीकानेर ही नहीं राजस्थान के गौरवशाली इतिहास, कला साहित्य व संस्कृृति का पूर्ण संरक्षण किया जाएगा। कला, साहित्य व संस्कृृति तथा इतिहास में छेड़छाड़ को किसी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।डाॅ.कल्ला बुधवार को आसानियों के चैक के सूरज भवन में बीकानेर श्री सकल जैन श्रीसंघ से आयोजित समारोह में बोल रहे थे। समारोह में नेमीचंद बोथरा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भ्रामक प्रचार-प्रसार कर बीकानेर के कर्मचंद बच्छावत को बोथरा बनाकर इतिहास के साथ छेड़-छाड़ का विरोध किया गया। इस संबंध में भगवान नेमीनाथ जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष लीलम सिपानी, सचिव महेन्द्र बरड़िया, चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारिवाल सचिव चन्द्र सिंह पारख, कोचर मंदिर पंचायती ट्रस्ट के अध्यक्ष चन्द्र कुमार कोचर, आई.सी.बच्छावत, जैन महासभा के अध्यक्ष लूणकरण छाजेड़, महासचिव सुरेन्द्र बद्धानी जैन, जैन पाठशाला सभा के अध्यक्ष विजय कोचर, जैन यूथ क्लब के अध्यक्ष सत्येन्द्र बैद, उपाध्यक्ष विपुल कोठारी, जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के निर्मल पारख, खरतरगच्छ युवा परिषद के अध्यक्ष राजीव खजांची, सचिव मनीष नाहटा, बच्छावतों के वंशज उज्जवल बच्छावत, ओम प्रकाश, ताराचंद, ऋषभ, दीपक व सुशील बच्छावत ने ज्ञापन दिया तथा इतिहास में छेड़छाड़ को रोकने की मांग की।
डाॅ.कल्ला ने कहा कि जैन समाज के मंदिर बीकानेर ही नहीं भारत की धरोहर है, कर्मचंद बच्छावत द्वारा बीकानेर में किए गए योगदान को किसी हालत में विस्मृृत नहीं होने दिया जाएगा। इस संबंध में देव स्थान सहित संबंधित विभागों को निर्देश दे दिए गए है। सरकार मंदिरों की धरोहर की पूर्ण सुरक्षा, संरक्षण व विकास मंें जैन समाज को पूर्ण सहयोग देगी । उन्होंने बताया कि इतिहास को गलत तथ्य रखकर भ्रामक प्रचार प्रसार करने वालों के खिलाफ विधि समत कार्यवाही की जाएगी।
भगवान नेमीनाथ जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष लीलम सिपानी, चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारिवाल ने बीकानेर के राजकीय संग्रहाल की जैन आर्ट गैलरी को नियमित खोलने की मांग भी की। इस पर डाॅ.कल्ला ने कहा कि वे स्वयं आर्ट गैलरी का निरीक्षण करेंगे तथा आम दर्शकों के अवलोकनार्थ खुलवाने की व्यवस्था करेंगे।