ताजा खबरे
विधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बात
IMG 20211108 211503 पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन * *भारत विकास परिषद नगर इकाई बीकानेर सत्र का दीपावली स्नेह मिलन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। देश की सबसे बड़ी बर्बादी नोट बन्दी की 5वी. बरसी पर PM मोदी का पुतला दहन कर विरोध जताया। शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज चौधरी ने बताया नोटबंदी की पांचवी बरसी पर बीकानेर के ह्रदय स्थल कोटगेट पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तक नहीं बता सके कितना काला धन आया या नही आया। शहर जिला कांग्रेस कमेटी बी ब्लॉक के अध्यक्ष सुमित कोचर ने कहा नोटबंदी से छोटा दुकानदार व देश का मजदूर सहित माध्य्म वर्ग की कमर टूट गई और हजारों युवा बेरोजगार हो गए। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (सूचना प्रधोगिक विभाग) प्रदेश सदस्य जिला संयोजक जयदीपसिंह जावा ने बताया की नोटबंदी एक बहुत बड़ा घोटाला है आज तक मोदी जी यह नहीं बता सके की नोटबंदी से देश को क्या फायदा हुआ। जिस कारण आज भी देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस पश्चिम विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्ष रमजान कच्छावा व पार्षद नंदलाल जावा, यूनिस अली, आजम अली, मनोज जनागल, विनोद कोचर, हंसराज बिश्नोई, सेवादल देहात अध्य्क्ष संजय गीला, एजाज अहमद, जाकिर पठान, रोनक कोचर, रवि सोनी, रोहित पंडित, कैलाश गहलोत, देवकिशन गहलोत, राहुल जदूसङ्गत, बिश्नाराम गोदारा, मूलाराम, देवेंद्र गहलोत, गोर्धनलाल मीणा, एनुल अहमद, समीउल् हसन, हुकमचन्द कछावा सहित अन्य शामिल रहे।

 

Thar पोस्ट। भारत विकास परिषद नगर इकाई बीकानेर सत्र की दूसरी आमसभा एवं दीपावली स्नेह मिलन आज दिनांक 7 नवंबर 2021 को संपन्न हुआ । यह आयोजन अग्रवाल चेतना समिति व्यास कॉलोनी बीकानेर मे आयोजित किया गया कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव श्री रितेश जी अरोड़ा मुख्य अतिथि थे तथा बीकानेर की दोनों अतिरिक्त इकाइयों के पदाधिकारी भी आमंत्रित किए गए थे। कार्यक्रम में उपस्थिति की संख्या 150 से अधिक थी। कार्यक्रम में उमेश जी मेंदीरत्ता एवं उनके परिवार सदस्यों तथा परिषद के अन्य सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई।

 


Share This News