ताजा खबरे
IMG 20220805 172930 2 बीकानेर नगर निगम में जोरदार हंगामा, यह है वजह Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में आज नगर निगम में जोरदार हंगामा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार जयपुर रोड की कॉलोनियों को निगम में शामिल करने की मांग पर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया गया।

img 20250407 1910251623875705841068296 बीकानेर नगर निगम में जोरदार हंगामा, यह है वजह Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

बीकानेर विकास प्राधिकरण के गठन और नगर निगम में वार्डों के नये सिरे से सीमांकन के बाद जयपुर रोड की कॉलोनियों के निवासियों का आक्रोश फूट पड़ा। सोमवार को इन कॉलोनियों के लोगों ने अपने क्षेत्र को नगर निगम में शामिल किए जाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

काले झंडे लेकर कलेक्ट्रेट से नगर निगम तक जुलूस निकाला। नगर निगम पहुंचने पर जब उन्हें आयुक्त नहीं मिले, तो उनका गुस्सा और भडक़ गया। नाराज लोगों ने आयुक्त कार्यालय के दरवाजे पर जमकर तोडफ़ोड़ की। नाराज लोग इतने पर भी नहीं माने उन्होंने आयुक्त के कार्यालय का कांच का गेट भी तोड़ दिया। आधे टूटे गेट से कुछ महिलाएं आयुक्त के कमरे तक पहुंच गईं।

हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और नगर निगम के अधिकारी पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। फिलहाल इस घटना को लेकर कोई पुलिस रिपोर्ट दर्ज होने की सूचना नहीं है।

जयपुर रोड पर स्थित उदासर और आसपास की कॉलोनियों को अब तक नगर निगम में शामिल नहीं किया गया है, जबकि वे बीकानेर शहर की सीमा में आती हैं। ये क्षेत्र खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में आते हैं, जिससे यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाओं—जैसे बिजली, पानी, और सडक़—के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इन कॉलोनियों का निर्माण निजी कॉलोनाइजर्स द्वारा किया गया था, जिन्होंने प्लॉट बेचने के बाद बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने से पल्ला झाड़ लिया।


Share This News