ताजा खबरे
IMG 20230715 160425 संभागीय आयुक्त नीरज के पवन का तबादला हो निरस्त, प्रदर्शन कर जताया विरोध Bikaner Local News Portal कोटा, बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर संभागीय आयुक्त (डीसी) नीरज के पवन का ट्रांसफर निरस्त करने की मांग को लेकर सर्व समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट के आगे बेमियादी धरना चल रहा है। धरने पर बैठे लोगों ने आरोप लगाया कि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन का स्थानांतरण राजनीतिक द्वेष के चलते किया गया है।

धरनार्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम लिखे ज्ञापन में बताया कि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने बहुत कम समय में शहर का विकास और ऐसी ऐसी समस्याओं का निराकरण किया, जो आज तक कोई नहीं कर पाया। बीकानेर की विकास के युगपुरुष के समर्थन में बहुत बड़ी संख्या में पुरुष महिलाएं लड़के लड़कियां के साथ-साथ धरने पर कर्णपाल सिंह, रामदयाल, धनपत मारू, जेडी कुमावत, अकरम गौरी, पुखराज नायक, अशोक उपाध्याय, पवन कुमार तंवर आदि उपस्थित थे। इससे पहले नारेबाजी कर विरोध जताया गया।


Share This News