


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में देशनोक ओवरब्रिज हादसे के नोखा के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आज संघर्ष समिति ने कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।



पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत व रामनिवास कूकणा के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री भंवरसिंह भाटी, विधायक डूंगरराम गेदर भी मौजूद रहे दिन भर चले प्रदर्शन के बाद शाम को एक प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए बुलाया गया। लेकिन 50 लाख के मुआवजे पर सहमति नही बनने के बाद वार्ता विफल हो गए। पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहाकि संविदा नोकरी को लेकर प्रशासन तैयार हो गया लेकिन 50 लाख मुआवजे के साथ पर प्रशासन 2 लाख पर अड़ गया। इसलिए वार्ता विफल हो गए है। हम अब सबसे बात करेगे आगे की रणनीति बनाएगे।
बीजेपी नेता पुरी ने भेजा पत्र
Thar पोस्ट। बीजेपी नेता दिलीप पुरी का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र,
मामले पर संज्ञान लेने को लेकर विस्तार में लिखा पत्र। हादसे में मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और पुल निर्माण कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की रखी माँग।
बीजेपी नेता ने- पीपीटी मोड़ पर बनी सड़क और पुल निर्माता कंपनी पर उठाये सवाल,
अयोग्य होने के बावजूद प्रशासन और कंपनी की लापरवाही के होते हुए भी पुल पर आवागमन नहीं रोका गया।




