ताजा खबरे
IMG 20240821 120238 राजस्थान में बंद का असर, बीकानेर में नारेबाजी के साथ रैली निकाली Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

IMG 20240821 120253 राजस्थान में बंद का असर, बीकानेर में नारेबाजी के साथ रैली निकाली Bikaner Local News Portal राजस्थान
कलेक्टरी परिसर में विरोध।

Thar पोस्ट न्यूज नई दिल्ली। भारत मे आज सम्पूर्ण बन्द का व्यापक असर देखा जा रहा है। राजस्थान में दुकानें बंद है। बीकानेर में केईएम रोड , कोटगेट सट्टा बाजार, स्टेशन रोड सहित अन्य इलाकों में मार्केट बन्द है जगह जगह पुलिस तैनात है। कुछ स्थानों पर खाने पीने की दुकानें खुली है।  देश मे आज दलित और आदिवासी संगठनों ने हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर आज ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। भारत बंद का बसपा, आरजेडी और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी समेत कई दलों ने समर्थन किया है। बिहार में भारत बंद का असर देखा जा रहा है। कई जिलों में प्रदर्शन और रोड जाम की सूचनाएं आ रही हैं।  बिहार में रेल को रोका गया।

संगठन ने हाल में सुप्रीम कोर्ट की सात न्यायाधीशों की पीठ द्वारा सुनाए गए फैसले के प्रति विपरीत दृष्टिकोण अपनाया है, जो उनके अनुसार, ऐतिहासिक इंदिरा साहनी मामले में नौ न्यायाधीशों की पीठ द्वारा लिए गए फैसले को कमजोर करता है, जिसने भारत में आरक्षण की रूपरेखा स्थापित की थी। एनएसीडीएओआर ने सरकार से अनुरोध किया है कि इस फैसले को खारिज किया जाए क्योंकि यह अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के संवैधानिक अधिकारों के लिए खतरा है। संगठन एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण पर संसद द्वारा एक नये कानून को पारित करने की भी मांग कर रहा है जिसे संविधान की नौवीं सूची में समावेश के साथ संरक्षित किया जाए।


Share This News