



Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। गंदे पानी के नाले की समस्या के स्थाई समाधान के लिए डुप्लेक्स कॉलोनी, शास्त्री नगर, पवनपुरी कॉलोनी, सुदर्शना नगर, मरुधर नगर, करणी नगर व गांधी कॉलोनी के निवासियों की बैठक यहां हुई ।



बैठक में नाले की समस्या के समाधान के संबंध में अब तक की गई कार्यवाही के बारे में संघर्ष समिति के पदाधिकारीयों ने अवगत कराया और उपस्थित सभी कॉलोनी के क्षेत्र वासियों से चर्चा की गई जिसमें पूर्व में सौंपे गए ज्ञापन पर अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है और ना ही संघर्ष समिति के पदाधिकारीयों को कोई कार्यवाही की सूचना दी गई व नाराजगी जताई गई ।
समिति के मुख्य संयोजक नरेंद्र शर्मा ने कहा कि अगर राज्य सरकार और जिला प्रशासन हमारी समस्या को अनदेखा कर रहा है तो मजबूरन हमें जन आंदोलन करना पड़ेगा और प्रशासन और सरकार को जागना पड़ेगा ।
समिति के संयोजक विजय सिंह राठौड़ और सुमेश शर्मा ने कहा कि हम जल्द ही गंदे पानी के नाले की समस्या के समाधान के लिए बीकानेर के समस्त विधायकों,मंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे अगर उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो निश्चित रूप से हम आंदोलन करेंगे ।
बैठक में सहसंयोजक डॉ. बी डी शर्मा संरक्षक मानसिंह मामनानी, मोहनलाल लोहिया,डीडी गुप्ता सह संरक्षक सुरेश गुप्ता,जामनलाल गजरा ने कहा कि हम सभी कॉलोनी के निवासियों को सजग कर प्रशासन और सरकार को चेताना पड़ेगा या फिर आने वाले चुनावों में हम उनका बहिष्कार करें क्योंकि उस पूरे क्षेत्र में 25000 से ज्यादा मतदाता है
महासचिव शालू गुप्ता, सह सचिव प्रतिभा सिसोदिया, सरोज चौधरी ने कहा कि इस गंदे पानी के नाले के कारण हमारे घरों में रखें इलेक्ट्रॉनिक सामान आए दिन खराब होते रहते हैं साथ ही हमारे स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है जिससे अस्थमा, टीबी और फेफड़ों से संबंधित गंभीर रोग से कॉलोनी वासी ग्रसित हो रहे हैं।
संगठन मंत्री जितेंद्र न्नैयर, दिनेश मोदी ने कहा कि हमारे संविधान में उल्लेखित है कि स्वास्थ्य और शिक्षा की पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की है लेकिन करोड़ों रुपए अन्य कार्यों एवं सौंदर्य पर खर्च किए जा रहे हैं और इस गंदे नाले की कोई सुध ही नहीं ले रहा तो अब हमारे पास एक ही रास्ता है और वह है जन आंदोलन।
संघर्ष समिति की सभा में उपस्थित डॉक्टर राकेश रावत,पवन शर्मा, मनोज शर्मा, जग्गी जी महेंद्र गट्टा, अशोक यादव, सुब्रत पांडे, बंशीधर शर्मा, सुभाष मोदी, सुधीर कुमार भटनागर ने विचार रखे।