ताजा खबरे
मांगों पर सहमति के बाद धरना समाप्तपहलगाम में आतंकवादी त्रासदी के विरोध में किया कैंडल मार्च प्रदर्शनपानी की एक बूंद भी पाकिस्तान नहीं जाएगी- गृहमंत्री, सिंधु नदी जल समझौते की बैठकप्रोफेसर के. कस्तूरीरंगन को श्रद्धांजलिनहरबंदी : एक दिन छोड़कर एक दिन आएगा पानी, सूची में देखें आपका इलाकाबिजली बंद, बीकानेर के अधिकांश हिस्सों में रहेगा कटनेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) की एक्जीक्यूटिव मीटिंग 26 अप्रेल से बीकानेर मेंअनियमितताएं पाए जाने पर तीन मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितबीकानेर में ईडी की कार्रवाई, पीएनबी बैंक में 25 करोड़ के फ़्रॉड का मसलाविवाहिता के अश्लील फोटो खींचे, दुष्कर्म का मामला
IMG 20250425 WA0024 पहलगाम में आतंकवादी त्रासदी के विरोध में किया कैंडल मार्च प्रदर्शन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर भीषण व कायराना आतंकी हमले की अत्यंत दु:खद,शर्मनाक व गम्भीर त्रासदी के विरोध में प्रदेश काँग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी शहर यशपाल गहलोत व देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के संयुक्त नेतृत्व में मोमबत्ती मार्च प्रदर्शन पब्लिक पार्क स्थित शहीद स्मारक पर सांय 07:30 बजे आयोजित हुआ तथा दो मिनिट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रधांजलि दी और शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता दिखाई। उपस्थित कांग्रेसजनों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और अमित शाह इस्तीफा दो के नारे लगाए।

इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गेदर ने कहा कि पूरा देश इस आतंकवादी हमले की जवाबी कार्यवाही के लिए एकजुट है।आतंकवादियों को करारा जवाब दिया जाना चाहिए।

पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने देश के गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा देने की मांग की।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि हम पीड़ित परिवारों प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं तथा इस कठिन समय में आतंकवाद के विरुद्ध भारत की एकजुटता में साथ है।

देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने पहलगांव आतंकी हमले पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा कि पूरा देश सदमें में है, पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब देना होगा।
मोमबत्ती मार्च प्रदर्शन में उपस्थित पूर्व मन्त्री भंवरसिंह भाटी, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, डॉ राजेन्द्र मूण्ड, भूदान बोर्ड अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा, डेयरी चेयरमैन नोपाराम जाखड़, मकसूद अहमद,आदि ने सम्बोधित करते हुए दिवंगत आत्माओं को श्रधांजलि दी और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए सम्पूर्ण देश की जनता के साथ एकजुटता दिखाई

जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलादसिंह ने बताया कि इस मार्च प्रदर्शन में शर्मिला पंचारिया, सुषमा बारूपाल, डॉ प्रिती मेघवाल, अब्दुल मजीद खोखर, अर्जुनराम कुकणा, मदनलाल चौहान, शांतिलाल, राहुल जादुसँगत, गौरव यादव, ओमप्रकाश, एजाज पठान, भंवरलाल, पन्नालाल, अनिल सारडा, हेतराम गोदारा, इस्माइल खिलजी, गिरधारीलाल, भँवरलाल, अरुण थोरी, दीपक चौधरी, शिवलाल मेघवाल, रामप्रताप, रामरतन, श्रवण कुमार,भवानीसिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, जिला कांग्रेस कमेटी,ब्लॉक काँग्रेस कमेटी, मण्डल कांग्रेस कमेटी, अग्रिम संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों के पदाधिकारीगण उपस्थित हुए।


Share This News