ताजा खबरे
श्रीमती सी एम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट ने किया डॉ. सुरेंद्र वर्मा का अधीक्षक बनने पर स्वागत अभिनंदनबैंकॉक में बीकानेर के धनाराम गोदारा को स्वर्ण और श्याम सुंदर स्वामी को सिल्वर पदकप्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्जविद्यार्थियों को मिली 6 लाख की छात्रवृत्तिअवैध खनन सामग्री परिवहन करता ट्रक किया जब्तबीकानेर सड़क दुर्घटना में 4 चिकित्सक घायल, 1 की मौतकांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन, पुतला दहननियमित उड़ान पर भारत तिब्बत सहयोग मंच ने जताया आभारहवाई सेवा : बीकानेर से दिल्ली की प्रतिदिन उड़ान शुरू, उद्गघाटन समारोह हुआसांसद हेमा मालिनी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी, कर्मचारी का तबादला किया जाए
IMG 20241023 101608 33 प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

img 20250207 204749590421862526587347 प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज Bikaner Local News Portal राजस्थान

Thar पोस्ट न्यूज। आज बीकानेर शहर एवं देहात युवा कांग्रेस द्वारा बेरोजगारी, और भारतीय प्रवासी नागरिकों के अमेरिका में हुए अपमान को लेकर बीकानेर कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया।
नारेबाजी और प्रदर्शन के चलते युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर बलप्रयोग कर लाठी चार्ज किया गया।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान प्रभारी मोहम्मद शाहिद, जिला देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग,शहर जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा व देहात जिला अध्यक्ष भंवरलाल कूकना व प्रदेश महासचिव फरमान कोहरी सहित अनेक यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के चोटें आई है।

यूथ कांग्रेस के जिला प्रभारी राहुल यादव ने बताया कि यह भाजपा सरकार की तानाशाही का जीता जागता उदाहरण है। जिला प्रशासन व पुलिस ने काफी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
प्रदर्शन में मौजूद देहात कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि जब और जहाँ भी बेरोजगारी से परेशान युवाओं ने प्रदर्शन किया है बीजेपी सरकार ने हर बार उन पर लाठीचार्ज किया है।

प्रदर्शन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष लक्की खान, कोलायत विधान सभा अध्यक्ष रिछपाल सीगड़, मनोज चौधरी, रक्षित सोनी, रामनिवास सारण, हसरत कोहरी,गिरधारी कूकना, संजय भाटी , पार्षद अब्दुल सत्तार, फिरोज भाटी, मयूर खान, सोहेल खान, मनोज कूकना,अकरम अली, संजय भाटी अदनान भुट्टा आकाश लोहिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण, दोषी पुलिसकर्मियों को तुरंत बर्खास्त करे, अन्यथा कांग्रेस सड़को पर करेगी उग्र प्रदर्शन – यशपाल गहलोत

युवा कांग्रेस के साथियों पर बीकानेर पुलिस का बर्बरता पूर्वक लाठिया बरसाना निंदनीय है लाठी चार्ज करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों को तुरंत बर्खास्त नहीं किया गया तो जिला कांग्रेस कमेटी पुलिस और जिला प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी यह कहना है शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत का उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अवाम के हक की बात लगातार उठाती रही है उठाती रहेगी लेकिन जिस तरह भाजपा सरकार में प्रशासन अपनी गुंडागर्दी पर उतरा है जो कि लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास है जिसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा समय रहते जिला प्रशासन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करे अन्यथा परिणाम भुगताने को तैयार रहे जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने कहा कि भाजपा सरकार सत्य को लाठी गोली के दम पर दबाना चाहती है लेकिन भूल जाती है कांग्रेस का हर एक सिपाही देश की आन बान शान और अस्मिता की लड़ाई को अंत तक लड़ना जानता है लाठी चार्ज की महासचिव रवि पुरोहित, राहुल जादूसंगत, मनोज किराडू, ने निंदा करते हुए दोषियों पर कार्यवाही की मांग की


Share This News