ताजा खबरे
विधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बात
pani tanki पेयजल के लिए बीकानेर में परेशान लोगों की 'वीरुगिरी' Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में पेयजल व बिजली कटौती को लेकर आज रामपुरा बस्ती क्षेत्र के निवासियों ने प्रदर्शन किया। वार्ड पार्षद सुनील गेदर की नेतृत्व में मुक्ता प्रसाद स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियो का कहना था कि पिछले 20 दिनों से क्षेत्र में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। जिससे लोग पीने के पानी के लिए भी मोहताज हो गए हैं

सरकार और जिला प्रशासन बिजली और पानी की पर्याप्त सप्लाई का दावा कर रही है। लेकिन अनेक क्षेत्र ऐसे हैं जहां पीने के लिए पानी भी प्रशासन की ओर से मुहैया नहीं करवाया जा रहा। मजबूरन लोग महंगे दामों पर पानी की टैंकर खरीदने पड़ रहे हैं। पार्षद ने कहा कि अनेक बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत भी कराया लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ है।

महिलाओं ने जेइएन को घेरा
उधर , वार्ड 42 के वांशिदों ने पानी की टंकी कार्यालय पहुंचकर जेईएन का घेराव किया और विरोध जताया। वृद्व महिलाओं ने जेईएन को कहा कि उनके वार्ड में पानी नहीं आ रहा है। जिससे पानी की किल्लत हो गई है। पर्याप्त पानी नहीं आने के कारण पीने के पानी के लिये भी मुश्किलें पैदा हो रही है। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुभाष स्वामी ने मौके पर पहुंचकर जल सप्लाई शुरू करवाई। हैदर, शाहरूख सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।


Share This News