ताजा खबरे
मौसम : राजस्थान में यह जिला ठिठुराडूंगर कॉलेज : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली शपथखास खबर : एक नज़र Headlinesबीकानेर के इस स्पा सेन्टर में कार्रवाई, युवती व युवकों को दबोचाडॉ करणी सिंह स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा करेंगे ध्वजारोहणबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल में आया रोचक मोड़ : राठी के समर्थन में आए पुरोहितबीकानेर टेक्स कन्स्लटेंट्स पदाधिकारियों ने देखी आर्ट गैलेरी ** संयुक्त आयुक्त से इन्होंने की वार्ताएमएम राजकीय सीनियर सैकंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ वार्षिक समारोह रिदमराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर में वार्षिक उत्सव मनायापीबीएम अस्पताल में नवनिर्मित सर्जिकल ऑनकॉलोजी विंग का लोकार्पण 26 को
IMG 20240807 WA0289 ठेका प्रथा को लेकर ज्ञापन सौंपा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज़। बीकानेर स्वास्थ्य विभाग में लगे प्लेसमेंट एजेंन्सी ठेका कर्मियों ने विजय आचार्य (शहर जिला भाजपा अध्यक्ष) बीकानेर को उनके संभागीय कार्यालय में आरएलएसडीसी (RLSDC) बोर्ड का नोटिफिकेशन जारी कर प्लेसमेंट एजेंन्सी ठेका प्रथा को समाप्त करने के संबंध में दिया ज्ञापन।


आरएलएसडीसी बोर्ड का नोटिफिकेशन जारी कर प्लेसमेंट एजेंन्सी ठेका प्रथा को खत्म करने की मांग की गई है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग में लगे प्लेसमेंट एजेंन्सी ठेका कर्मियों ने इस मुद्दे से अवगत करवाया। उन्होने आश्वासन दिया कि  आप द्वारा दी गई मांग को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करूंगा, और इसकी एक कॉपी वित मंत्री के कार्यालय तक पहुंचाउगा। इससे पूर्व भी हमने बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास और सीएमएचओ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एक ज्ञापन की कॉपी दी थी।
संविदाकर्मी ओम प्रकाश किराडू ने बताया कि, प्लेसमेंट एजेंन्सी ठेका कर्मचारियों को शोषण मुक्त कराने के लिए प्लेसमेंट एजेंन्सी ठेका प्रथा को समाप्त कर अक्टूबर 2023 में पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान आरएलएसडीसी बोर्ड गठन किया था। इस बोर्ड को कैबिनेट मंत्रिमंडल की मंजूरी भी मिल चुकी है, लेकिन नोटिफिकेशन आज तक जारी नहीं किया गया है।


स्वास्थ्य विभाग में लगे विभिन्न योजनाओं के तहत कार्यरत कार्मिक मयंक व्यास, अमित कुमार व्यास, नितेश श्रीमाली, अभय आचार्य, गणेश आचार्य, तुषार पंवार, गोविंद कुमार, प्रदीप महात्मा आलोक जयकिशन देराश्री अभिषेक व्यास अविनाश आदि शामिल रहे.


Share This News