ताजा खबरे
शनि सिंगणापुर धाम में जयंती समारोह 27 कोमीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी पर सियाग ने जताया रोषबीकानेर : कोटडी, सुरधना, किलचु में पानी के टैंकरमेडिसिन विंग का निरीक्षण, मूंधड़ा परिवार से मिली है बीकानेर को अद्भुत सौगातशैक्षिक महासंघ ने राज्य सरकार का जताया आभार, 588 शिक्षकों को मिला लाभ21 व्यपारियों पर लगाई 17,38,000 रुपए की शास्तिभाजपा ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन, मीडिया से बदसलूकी करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाईसंस्कार स्कूल उदासर में मेरिट में आए बच्चों का स्वागत कियासिन्थेसिस के सितारों की चमक से रोशन हुआ राजस्थान बोर्ड 12वीं विज्ञान वर्ग का परिणामबीकानेर में युवक ने फांसी लगाई
IMG 20241023 101608 62 पीएम मोदी की यात्रा के दौरान  पुलिस दुर्व्यवहार को लेकर सौंपा ज्ञापन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर (जितेंद्र व्यास)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान बीकानेर के पत्रकारों के साथ अभद्रता करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान ने पत्रकारों को इस संबंध में आश्वासन दिया है।

बीकानेर के सीनियर पत्रकारों ने एक मंच पर आकर इस घटनाक्रम का विरोध दर्ज कराया। पत्रकारों ने पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश और बीकानेर एसपी कावेंद्र सिंह सागर को बताया कि कार्यक्रम स्थल पर पुलिस अधिकारियों ने न सिर्फ ड्राइवर को थप्पड़ मारने का प्रयास किया, बल्कि पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की भी की।

इसमें एक आरपीएस अधिकारी और दूसरा इंस्पेक्टर लेवल का अधिकारी शामिल था। दोनों अधिकारियों के फोटो और घटनाक्रम का वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक ने संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। पत्रकारों ने संयुक्त हस्ताक्षर से एक ज्ञापन भी सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल दीपचंद सांखला, लक्ष्मण राघव, हरीश बी शर्मा, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनुराग हर्ष, भवानी जोशी,जय नारायण बिस्सा, पन्नालाल नांगल, के के सिंह, अरविंद व्यास, विक्रम जागरवाल, रौनक व्यास, प्रमोद आचार्य, रमेश बिस्सा,रमजान मुगल, नौशाद अली,  गुलाम रसूल,  जार अध्यक्ष राजेश ओझा, शिव भादानी, सुमित व्यास, जितेंद्र नांगल, दिनेश जोशी आदि मौजूद रहे।

img 20250523 wa00153125942107639194784 पीएम मोदी की यात्रा के दौरान  पुलिस दुर्व्यवहार को लेकर सौंपा ज्ञापन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News