ताजा खबरे
शनि सिंगणापुर धाम में जयंती समारोह 27 कोमीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी पर सियाग ने जताया रोषबीकानेर : कोटडी, सुरधना, किलचु में पानी के टैंकरमेडिसिन विंग का निरीक्षण, मूंधड़ा परिवार से मिली है बीकानेर को अद्भुत सौगातशैक्षिक महासंघ ने राज्य सरकार का जताया आभार, 588 शिक्षकों को मिला लाभ21 व्यपारियों पर लगाई 17,38,000 रुपए की शास्तिभाजपा ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन, मीडिया से बदसलूकी करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाईसंस्कार स्कूल उदासर में मेरिट में आए बच्चों का स्वागत कियासिन्थेसिस के सितारों की चमक से रोशन हुआ राजस्थान बोर्ड 12वीं विज्ञान वर्ग का परिणामबीकानेर में युवक ने फांसी लगाई
IMG 20241023 101608 67 मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी पर सियाग ने जताया रोष Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। पुलिस प्रशासन द्वारा मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी पर सियाग ने जताया रोष। कांग्रेस देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने मीडियाकर्मियों से हुई बदसलुकी पर नाराजगी जताई है। सियाग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बीकानेर यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन ने बेपरवाही के अनेक उदाहरण प्रस्तुत किए। 46 डिग्री से ऊपर गर्मी में हजारों लोगों को पेयजल की सुविधा नहीं मिलना तथा मीडियाकर्मियों से हुई बदसलूकी सरकार की मानसिकता को दर्शाता है।

पुलिस प्रशासन की तानाशाही भाजपा सरकार में इस कदर बढ़ गई है कि बीकानेर में पीएम मोदी की सभा को कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों के साथ भी बदतमीजी की गई है। सियाग नेे बताया कि पीएम मोदी के दौरे से एक दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ सवाल भी पूछे जाने पर उन्हें नजरबंद कर दिया गया, यानि सच्चाई के खिलाफ आवाज उठाना भी भाजपा को बर्दाश्त नहीं है।ऐसे दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।


Share This News