Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। रसोई गैस डीजल पेट्रोल के बेहताशा बढ़ते दामो के कारण बेलगाम होती जा रही महंगाई के विरोध में आज बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व विरोध प्रदर्शन करते हुए मोटरसाइकिल और गैस सिलेंडर को माला पहनाकर तिलक कर उनकी आरती उतारते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि आज जिस तरह से केंद्र की भाजपा सरकार लगातार रसोई गैस और पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ाती जा रही है उस कारण आम आदमी के रोजमरा के कार्यो में और जीवन यापन में कठिनाई आ रही है हर वस्तु के दाम इनके कारण बढ़ गए आम आदमी इस महंगाई के बोझ तले दबता जा रहा है और पेट्रोल के दामो ने तो हद ही पार कर दी ऐसा लगता है कि वापिस आम आदमी साइकिल के और चूल्हे के सहारे चलने पर मजबूर हो रहा है इस परिस्थिति को देखते हुए मोटरसाइकिल और गैस की आरती उतारी गई है क्योंकि ये अब सजाने या देखने योग्य ही वस्तु बनती जा रही है
यशपाल गहलोत ने कहाकि भाजपा ने और प्रधानमंत्री मोदी ने यह जता दिया है कि उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ सत्ता प्राप्ति है तभी तो चुनावो से पहले इन दामोको स्थिर रखा गया जैसे ही भाजपा चुनाव जीती सरकारें बनी वैसे ही आम आदमी ठगा जाने लगा वैसे भी भाजपा और मोदी का शासन पूंजीपतियों के लिए है आम आदमी के लिए नही लेकिन वे भूल जाते है कि आम आदमी के हको के लिए लड़ने को कांग्रेस कभी पीछे नही हटी ना ही हटेगी इस निरंकुश और तानाशाह सरकार ने जल्द ही बेलगाम महंगाई को रोकने का कार्य नही किया तो इस से भी उग्र प्रदर्शन कांग्रेस द्वारा किया जाएगा
विरोध प्रदर्शन में पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि आज की स्थति ये बताने के लिए उपयुक्त है कि इस शासन में गरीब और आम आदमी को कुचलने के प्रयास लगातार होते रहैंगे
प्रदेश कांग्रेस सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ और गजेंद्र सिंह सांखला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पहंचान है झूठ बोलकर ठगने की और आज ये स्पस्ट भी हो गया है चुनावी वक्त ये लोग कुछ बोलते है और जब समय आता है तब करते है उल्टा इनको सता से हटाने पर ही आम आदमी को महंगाई से राहत मिलेगी
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि विरोध प्रदर्शन करने वालो में राजकुमार किराडू,यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र मुंड, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, रमजान अली कच्छावा सुमित कोचर उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास, मासूक अहमद, महासचिव विक्की चड्ढा, ललित तेजस्वी सुभाष स्वामी,वरिष्ठ कांग्रेसी गुलाम मुस्तफा, महिला कांग्रेस अध्यक्षा सुनीता गौड़ और राजकुमारी व्यास ,पार्षद नंदलाल जावा पार्षद पार्षद यूनुस अली पार्षद आजम खान पार्षद किशन तंवर पार्षद मनोज किराडू,पार्षद दुर्गादास छंगाणी, जवाहर मंच के प्रदेश संयोजक अरुण व्यास, सचिव मनोज चौधरी,शिवकुमार गहलोत, राहुल जादुसंगत हरिशंकर नायक,रविकांत वाल्मीकि, जयकिशन गहलोत, देवकिशन गहलोत,ताहिर हसन कादरी,करणीसिंह राजपुरोहित, जितेंद्र नायक ओमप्रकाश लोहिया सहित बड़ी संख्यामे कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.।