![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250211_221011-scaled.jpg?fit=2560%2C2219&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241003_003337.jpg?fit=1024%2C1280&ssl=1)
Thar पोस्ट न्यूज। एक बार फिर ऊंट उत्सव से पहले रौबीलों ने विरोध के तेवर अपना लिए है। पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में होने अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव शुरू होने से पहले शुरू हो गया है। इसको लेकर देर शाम रोबिलों ने जस्सोलाई स्थित व्यास पार्क में एक बैठक आयोजित कर विरोध की रणनीति बनाई। रोबिलों का रोष है कि ऊंट उत्सव के दौरान रोबिलों और मरवणों के बीच होने वाली ‘मिस्टर बीकाणा और ‘मिस मरवण प्रतियोगिता को इस बार बंद कर दिया है। जो उचित नहीं है। अब इसके स्थान पर पारंपरिक वेशभूषा में आये कलाकारों को फैशन शो की तर्ज पर केवल रैम्प वॉक को मौका दिया जायेगा। ऐसे में ऊंट उत्सव का कोई औचित्य नहीं है। प्रदेश में होने वाले अनेक उत्सवों में रोबिलों का महत्व है और उन्हें मान सम्मान दिया जाता है। लेकिन बीकानेर प्रशासन व पर्यटन विभाग बीकानेर की रोबिलों के प्रति इस तरह की अनदेखी दुर्भायपूर्ण है। जिससे ऊंट उत्सव की रंगत महज औपचारिकता निभाने वाली हो जाएगी। रोबिलों ने विरोध स्वरूप मंगलवार को जिला कलेक्टर और पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास को ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। साथ ही कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की जाती है तो रौबिलों द्वारा सड़क पर उतरकर विरोध किया जायेगा।