Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। मोहल्ले वासी वार्ड 24 व 45 दशनाम गोस्वामी मोहल्ला श्रीरामसर रोड के लोगों ने आज परेशान होकर रास्ता बंद कर दिया है। आक्रोशित लोगों का कहना है कि यहां सीवरेज नाला जाम रहने से लोग परेशान है। सर्वाधिक परेशानी स्कूली बच्चों को है। दशनाम गोस्वामी मोहल्ले जनता प्याऊ रोड पर सीवर ओवरफ्लो रहता है बारिश में हालात और खराब है। जिस कारण आमजन को परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है यहां प्राचीन मन्दिर धरणीधर महादेवजी, जोगमाया माता जी, रामदेव जी, महानन्दजी भोमिया जी हरिराम जी हनुमान जी अनेक प्राचीन मन्दिर है और 3 स्कूल 5 कोचिंग संस्था सुबह शाम मन्दिर जाने आने वाले व स्कूल ऑफिस मजदूरी पर जाने वाले सभी परेशान है ।