ताजा खबरे
श्री गौर पूर्णिमा (भगवान चैतन्य महाप्रभु का आविर्भाव दिवस) पुष्प होली उत्सव 14 कोजेएनवी में फागोत्सव मनायाबीकानेर: सांखला फाटक रेलवे क्रॉसिंग के समीप अंडरपास और कोटगेट फाटक पर रेलवे अंडर ब्रिज बनेगा, मुख्यमंत्री ने दी सौगातेंविधायक श्री जेठानंद व्यास ने पूर्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की भाभीजी के निधन पर जताया शोक, डागा चौक पहुंचकर जताई संवेदनाब्लॉसम स्कूल में मनाया ‌फागोत्सव **होली गीतों की प्रस्तुतिस्वास्थ्य विभाग की अंबेडकर सर्किल स्थित बेकरी पर कार्रवाई, उत्पादन बंद करने और इंप्रूवमेंट का आदेशउ.प. रेलवे महाप्रबन्धक मिले राठी, सौंपा ज्ञापन, रेलवे परिवहन से संबंधित विषयों पर की चर्चाप्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने किया मिनी आईसीयू का उद्घाटन **आचार्य तुलसी कैंसर चिकित्सालय पीबीएम में 6 व्हीलचेयर भेंटकॉलेज छात्राओं को बताए सुरक्षा के तरीकेदेश-विदेश की खास खबरें, हेडलाइंस न्यूज
IMG 20230726 WA0135 बीकानेर में पैदल मार्च, महिलाओं पर अत्याचार चुप बैठी पूजीवादी ताकतों की सरकार - शीला नायक Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

भाजपा की डबल इंजन की सरकारें देश को बर्बाद करने पर तुली – भवर सिंह भाटी

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। मणिपुर हिंसा के खिलाफ आज बीकानेर शहर और देहात जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में सर्किट हाउस के सामने गांधी से पैदल मार्च करते हुए जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचे जहा जिला कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

पैदल मार्च में शहर देहात के प्रभारी श्रीमती शीला नायक, फुसाराम गोदारा, मंत्री श्री भवर सिंह भाटी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुख्यालय प्रभारी श्री विरेन्द्र बेनीवाल, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, सहित बीकानेर शहर और देहात से जुड़े जिला कांग्रेस पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष गण, पार्षद, पंच , सरपंच, नेता प्रतिपक्ष, जिला परिषद प्रत्यासी, अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता गण बूथ और वार्ड के कार्यकर्ता व महिलाएं उपस्थित थी

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भवर सिंह भाटी ने कहा कि केंद्र की भाजपा के मुखिया और नेता कहते है की डबल इंजन की सरकार बनाओ और वहीं डबल इंजन की सरकारें देश को बर्बाद करने पर तुली है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा भाजपा के राज में आम आदमी का जीना बेहाल है केंद्र सरकार असंवेदनशील होने के साथ साथ महिलाओं की अस्मिता किं रक्षा करने में विफल पूरी तरह विफल है

जिला देहात अध्यक्ष बिसनाराम सियाग ने कहा की भाजपा के राज में हमेशा पिछड़े और गरीब तबके को कुचलने का कार्य हुआ है आज भी आदिवासी और अल्पसंख्यक विरोधी कार्य कर रही है मोदी सरकार

शहर कांग्रेस प्रभारी महासचिव शीला नायक ने कहा बेटी बचाओ के नारे देने वाली भाजपा के राज में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे है और प्रधान मंत्री चुपचाप बैठे है उनको सिर्फ पूजीवादी ताकतों की हिफाजत की चिंता है।

देहात कांग्रेस प्रभारी महासचिव फुसाराम गोदारा ने कहा जब भी भाजपा को अपने चुनाव हारने का डर सताता है तब वो देश को जातीय हिंसा की और धकेल देती है।

मुख्यालय प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा की भाजपा हमेशा से देश को वर्गो में हिंसा में बांटकर अपने उल्लू सीधा करती है और आम जन का मुख मुद्दो से ध्यान हटाने के लिए घृणित कार्य करती है

पैदल मार्च में हाथो में तख्तियां लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए चल रहे थे।


Share This News