ताजा खबरे
ओपन गोल्फ टूर्नामेंट रविवार को, 60 से ज्यादा खिलाड़ी करेंगे शिरकतकांग्रेस ने प्रदर्शन कर जताया विरोधबीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के नव अध्यक्ष, कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह 9 कोबीकानेर प्रेस क्लब की वार्षिक आमसभा कलजैन महासभा ने किया इंडिगो की दिल्ली-बीकानेर की पहली फ्लाइट के पायलट बोथरा का अभिनंदनबीकानेर संभाग स्तरीय आरोग्य मेला शुरू: आयुर्वेद, प्राकृतिक, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा विशेषज्ञ दे रहे निःशुल्क सेवाएंभाजपा नेताओं ने पटाखे फोड़कर, शंख बजाकर मनाया जश्न।दिल्ली चुनाव में बीजेपी प्रचंड जीत की ओरदेश: विदेश की खास खबरें, दिल्ली में भाजपा बहुमत की ओरयुवती के साथ मनचले ने की छेड़छाड़, पुलिस ने त्वरित की कार्रवाई
IMG 20250208 WA0026 कांग्रेस ने प्रदर्शन कर जताया विरोध Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर।  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बीकानेर शहर देहात जिला कांग्रेस कमेटी ने आज कोटगेट पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया।

संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि यशपाल गहलोत, बिशनाराम सियाग की अध्यक्षता में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में पुतला दहन के समय कांग्रेस जनों ने भारतीयों का ये अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है, सरीखे नारों के साथ पुतला दहन किया।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते है कि भारत का डंका बज रहा है और उसी डंकाधिपति के राज में भारतीय जन के साथ जिस तरह का अपमान अमेरिका के द्वारा किया गया वो ये जताने के लिए काफी है कि डंकाधिपति के राज में भारतीयों के अपमान का डंका विश्व में बज चुका है।

देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि आजाद भारत की यह पहली और विचित्र घटना है जब भारतीयों के हाथों में पांवों में हथकड़ियां बांध कर उन्हें अमेरिका भारत छोड़ गया जैसे मुजरिम हो और भारत की सरकार विरोध जताने की बजाय अमेरिकी राष्ट्रपति का गुणगान करने लगी हो इस से ज्यादा शर्मनाक स्थिति नहीं हो सकती जब भारत को विश्वगुरु बनने का सपना दिखाया जा रहा हो।

प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि भारतीय अपमान पर प्रधानमंत्री की चुप्पी इस बात का परिचायक है कि कहने की लिए 56 इंची है बाकी इनका हौसला चुहिया से भी कम का है

प्रदेश महासचिव गजेंद्र सिंह सांखला ने कहा कि जिस तरह भारतीय लोगों को अमेरिका भारत छोड़ कर गया ऐसा तभी हो सकता है जब आपके परिवार का नेतृत्व दिशाहीन और कमजोर हो।

प्रदेश महासचिव लूणकरणसर प्रत्याशी डॉ.राजेंद्र मुंड ने कहा कि भारतीय इतिहास का ऐसा पल है जब हम इस बात पर शर्मिंदा है कि वतन की अब बान शान की रक्षा करने वाले इस भारत की बागडोर ऐसे कमजोर व्यक्ति के हाथ भी हो सकती है जिसको इस कृत्य पर गुस्सा ना आया हो

संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया कि घटना पर आक्रोश व्यक्त कर प्रधानमंत्री मोदी का इस्तीफा मांगने की बात आज के प्रदर्शन में प्रदेश सचिव साजिद सुलेमानी,पीसीसी सदस्य सुषमा बारूपाल, पीसीसी सदस्य मकसूद अहमद, वरिष्ठ कांग्रेसी कन्हैयालाल कल्ला, हरिप्रकाश वाल्मिकी, ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद भुट्टा,ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, युथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, पूर्व विधानसभा यूथ अध्यक्ष फरमान कोहरी, महिला जिला अध्यक्ष शर्मिला पंचारिया, कोलायत युत अध्यक्ष रिछपाल सिंघड़,पार्षद सुरेन्द्र सिंह राठौड़, पार्षद जावेद पड़ियार , उपाध्यक्ष टिंकू भाटी,दिलीप बांठिया, ललित तेजस्वी, लेखराम धतरवाल, कन्हैया जाखड़, महासचिव विक्की चढ़ा, तोलाराम सियाग सीताराम डूडी, मनोज किराडू, राहुल जादूसंगत, फिरोजअहमद भाटी, यूनिस अली, बृजलाल गोदारा, करणीसिंह राजपुरोहित, इकबाल मलवान हनुमादस व्यास ने संबोधित करते हुए इस्तीफा मांगा।

प्रवक्ता पूनमचंद भांभू ने बताया कि इस अवसर पर जिला सचिव गणों में मोहम्मद आरिफ, जाकिर हुसैन, आशा देवी स्वामी, मुमताज शेख, पन्नाराम नायक, सफी खान, ताहिर हसन कादरी, एजाज पठान, मनोज चौधरी, नेक्स नायक, मुकेश जोशी, महबूब रंगरेज, रामनाथ आचार्य, रईस अली नटवरलाल जोशी, आकाश लोहिया, गोवर्धन मीणा, नवनीत आचार्य, हंसराज विश्नोई ने पुतला दहन में भूमिका निभाई।

प्रवक्ता अनिल सारडा ने बताया कि पुतला दहन कार्यक्रम में अशोक स्वामी, शिवप्रताप शर्मा, भावेश सांखला, दुर्गादत गहलोत, बृजरतन पंचारिया, पवन, गौरव यादव,सुजल सुथार, जितेंद्र यादव, दिनेश भाटी, बिशनाराम गोदारा, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।


Share This News