


Thar पोस्ट न्यूज। विश्व में देह व्यापार प्राचीन समय से चला आ रहा है। इसका स्वरूप बदला है। राजस्थान के झुंझुनू शहर के स्पा सेंटर पर कोतवाली पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस की छापेमारी में मौके पर सात युवतियां मिलीं। इस दौराम एक व्यक्ति भी मिला। जानकारी मिली कि वो इनका खाना बनाता था।

इस बारे में कोतवाली थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि पंचदेव के आगे बगड़ रोड पर कुछ महिलाएं और पुरुष अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त हैं। स्पा सेंटर की आड़ में यहां देह व्यापार फलफूल रहा है। थानाधिकारी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां पर कुछ महिलाएं मिलीं। वहां पर स्पा सेन्टर संचालित किया जा रहा था। इनको पूछताछ के लिए कोतवाली थाने लाया गया। पुलिस ने बताया कि इसका मालिक अशोक नाम का व्यक्ति बताया जा रहा है, जिसके बारे में तफ्तीश की जा रही है। स्थानीय लोगों की माने तो पिछले दो साल से यहां पर स्पा सेंटर चल रहा है मौके पर वृताधिकारी झुंझुनू शहर वीरेंद्र कुमार शर्मा भी पहुंचे। युवतियों से पुलिस की पूछताछ कर रही है। पुलिस स्पा सेंटर के मालिक के बारे में भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

