ताजा खबरे
शिक्षा विभाग के 5005 उप प्राचार्य पदोन्नतरिडमलसर सिपाहियान् गाँव में बालिका दिवस कार्यक्रमपंचायत उप चुनाव कार्यक्रम घोषित ** खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने 3 करोड़ 41 लाख रुपए के विकास कार्यों का किया शिलान्यासअखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत में आचार्य बने अध्यक्षजिला कलेक्टर और एसपी ने किया विद्यार्थियों से संवादवन विभाग की त्वरित कार्रवाई से बची रेगिस्तानी लोमड़ी की जानबीकानेर : ऑनलाइन ठगी करने वाले अन्तर राज्य गिरोह को पकड़ाखास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिल
IMG 20220711 234118 बीकानेर में है 401 शतायु मतदाता, इनका होगा सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
जिले के शतायु मतदाताओं का होगा सम्मान
Thar पोस्ट, न्यूज। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिले के शतायु मतदाताओं का सम्मान किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सौ वर्ष अथवा इससे अधिक आयु के मतदाताओं का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के अनुसार जिले में 401 शतायु मतदाता हैं, जिनका सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शतायु मतदाताओं के सम्मान का जिला स्तरीय समारोह जिला परिषद सभागार में शनिवार को प्रातः 11 बजे होगा। इस दौरान बीकानेर पश्चिम की शतायु मतदाता हकीमन पत्नी करीम बख्श और बीकानेर पूर्व के नेनू सिंह को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में भी ऐसे कार्यक्रम होंगे। साथ ही जो शतायु मतदाता कार्यक्रम स्थल पर नहीं आ सकते, उनका घर पहुंचकर सम्मान किया जाएगा। यह सम्मान संबंधित बीएलओ और सुपरवाइजर द्वारा शतायु मतदाता के आवास पर पहुंचकर किया जाएगा।


Share This News