ताजा खबरे
ड्रोन ऐसे करता है काम!  लाइट इसलिए बन्द की जाती हैभारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया है– अरुण चतुर्वेदीचश्मा वितरण कैम्प में वितरित किए 539 चश्मेवरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शर्मा को अफ्रीका में मिला सेवा सम्मानभारत की बेटी सोफिया कुरैशी के खिलाफ अपशब्द कहने को लेकर प्रदर्शनबीकानेर रेलवे सहित अन्य स्टेशनों और कार्यालयों को तिरंगी रोशनी से सजायाबिजली बंद रहेगी, इन इलाकों में 3 घंटे तक11वीं कक्षा से लेकर पीएचडी करने तक मिलेगी प्रोत्साहन राशिबीकानेर में दबा मिला करोड़ों का सोना! कौन है ‘धणी धोरी’बीकानेर पक्षिम विधानसभा के दो मंडलों की कार्यकारिणी जिला कांग्रेस ने घोषित की
IMG 20220711 234118 बीकानेर में है 401 शतायु मतदाता, इनका होगा सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
जिले के शतायु मतदाताओं का होगा सम्मान
Thar पोस्ट, न्यूज। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिले के शतायु मतदाताओं का सम्मान किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सौ वर्ष अथवा इससे अधिक आयु के मतदाताओं का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के अनुसार जिले में 401 शतायु मतदाता हैं, जिनका सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शतायु मतदाताओं के सम्मान का जिला स्तरीय समारोह जिला परिषद सभागार में शनिवार को प्रातः 11 बजे होगा। इस दौरान बीकानेर पश्चिम की शतायु मतदाता हकीमन पत्नी करीम बख्श और बीकानेर पूर्व के नेनू सिंह को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में भी ऐसे कार्यक्रम होंगे। साथ ही जो शतायु मतदाता कार्यक्रम स्थल पर नहीं आ सकते, उनका घर पहुंचकर सम्मान किया जाएगा। यह सम्मान संबंधित बीएलओ और सुपरवाइजर द्वारा शतायु मतदाता के आवास पर पहुंचकर किया जाएगा।


Share This News