अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
जिले के शतायु मतदाताओं का होगा सम्मान
Thar पोस्ट, न्यूज। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिले के शतायु मतदाताओं का सम्मान किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सौ वर्ष अथवा इससे अधिक आयु के मतदाताओं का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के अनुसार जिले में 401 शतायु मतदाता हैं, जिनका सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शतायु मतदाताओं के सम्मान का जिला स्तरीय समारोह जिला परिषद सभागार में शनिवार को प्रातः 11 बजे होगा। इस दौरान बीकानेर पश्चिम की शतायु मतदाता हकीमन पत्नी करीम बख्श और बीकानेर पूर्व के नेनू सिंह को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में भी ऐसे कार्यक्रम होंगे। साथ ही जो शतायु मतदाता कार्यक्रम स्थल पर नहीं आ सकते, उनका घर पहुंचकर सम्मान किया जाएगा। यह सम्मान संबंधित बीएलओ और सुपरवाइजर द्वारा शतायु मतदाता के आवास पर पहुंचकर किया जाएगा।