ताजा खबरे
बाजार बंद व ब्लैक आउट को लेकर बीकानेर जिला कलेक्टर ने आदेश किए जारी, कोचिंग संस्थान बन्द रहेंगेबीकानेर में यहां बनाया ‘वार हॉस्पिटल’ विधायक व्यास ने लिया जायजाव्यापारियों से बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष राठी ने की अपीलबीकानेर के 26 ई-मित्र केंद्रों के विरुद्ध लगाया जुर्मानायुद्ध : इमरजेंसी हालात में तैयार रहें, गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहाबीकानेर के रेलवे स्टेशन पर की गई मॉक ड्रिलबीकानेर के सभी हॉस्टल खाली करवाए, आज जल्दी बन्द होंगे बाज़ारभारत -पाक तनाव: IPL इंडियन प्रीमियर लीग स्थगितरेल मुसाफिरों के लिए गाइड लाइन जारी, ये ट्रेनें बाधितचंडीगढ़ में हाई अलर्ट, घरों में रहने की अपील
IMG 20220202 004525 25 पेट्रोल-डीजल फिर हुआ महंगा, 10 दिन में 10 रुपये Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। अब देश में पेट्रोल व डीजल के बगैर चलने वाले वाहनों की ओर लोग रुख करने लगे हैं। इलेक्ट्रिक वाहन व साईकल को अपनाने आगे हैं। पेट्रोल जेब पर भारी पड़ रहा है। देश में बुधवार को यानी 6 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर से बढ़ोतरी हुई है. आज फिर ईंधन तेल के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. पिछले 16 दिनों में यह 14वीं बढ़ोतरी है. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105 रुपये के पार चली गई है. डीजल भी 96 रुपये के ऊपर बिक रहा है. दिल्ली में आज लोग 105.41 रुपये प्रति लीटर के भाव और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 84 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद दाम 120.51 रुपये और डीजल के दाम 85 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 104.77 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। 22 मार्च, 2022 से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि होनी शुरू हुई है. इसके पहले लगभग साढ़े चार महीने पहले तेल स्थिर चल रहा था. इतनी बढ़ोतरी देखने के बाद पेट्रोल-डीजल दोनों ही एक लीटर पर 10 रुपये महंगे हो चुके हैं।


Share This News