ताजा खबरे
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में मुख्यमंत्री ने 13 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र किए वितरितबीकानेर परकोटे में आंशिक बाधित रहेगी जलापूर्ति, ये है इलाकेएमजीएसयू : राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजितसड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दीTOP न्यूज, देशभर की खास खबरें, पीएम मोदी युवाओं से करेंगे संवादरीट में राजस्थानी भाषा की मान्यता का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचामौसम में बदलाव, बीती रात से घने कोहरे का पहराकवि नेमचंद गहलोत का एकल काव्यपाठ व सम्मानऊँट उत्सव में एस डी नागल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, बैंक की सेवाओं को पर्यटकों ने सराहाऊंट उत्सव में महक बनी मिस मरवण, योगेश मिस्टर बीकाणा, श्रवण व संजू ने जीता ढोला-मरवण का खिताब, देखें फ़ोटो
IMG 20241216 213917 देहात कांग्रेस की पीसी में पूर्व मन्त्री गोविन्द राम व अध्यक्ष बिशनाराम ने कही यह बात Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के सर्किट हॉउस में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर देहात कांग्रेस कमेटी की ओर से एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। पूर्व केबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल व जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने सरकार के एक साल के कार्यकाल को पूरी तरीके से फ्लॉप बताया। उन्होंने कहा कि एक केंद्रीय मंत्री और 7 में से 6 विधायक भाजपा के होने के बावजूद धरातल पर कार्य दिख नहीं रहे हैं।

पूर्व मंत्री बोले कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है, विकास में भी सरकार एक साल में पिछली सरकार द्वारा स्वीकृत कार्यों को भी अभी तक पूरा नहीं कर पाई है। एक साल में बीकानेर जिले भर में कोई विकास कार्य नजर नहीं आ रहा है। भाजपा सरकार में अवैध नशे का व्यापार व्यापक रूप में हो रहा है, चोरी,मर्डर, आत्महत्याएं, नकबजनी, बलात्कार, चैन स्नेचिंग, की घटनाए बढ़ रही है। इसी तरह ब्याज माफिया, साइबर अपराध, ठगी के मामले बढ़े हैं। हाई कोर्ट की बैंच की भी स्वीकृति नहीं दी है।

देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि किसान से सम्बंधित:- -एमएसपी खरीद प्रक्रिया ढीली -किसानों से मूंगफली तुलाई के बदले अवैध पैसा वसूली
-एमएसपी खरीद के टेण्डर नहीं किए
-समय पूर्व पोर्टल बन्द करने से किसान एमएसपी पंजीकरण से वंचित रह गए।
-किसानों को समय पर तथा अघोषित कटौती के कारण पूरी बिजली आपूर्ति नहीं होने से फसलों को नुकसान
-फसली ऋण बीमा में घोटाला
-किसानों को पिछले वर्ष की फसलों का स्वीकृत फसल बीमा का भुगतान नहीं किया।
-यूरिया की किल्लत से किसान परेशान
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधी:-
-सम्भाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में सफाई की लचर व्यवस्था,बन्द पड़े है सीसीटीवी कैमरे,चिकित्सक समय पर ड्यूटी पर नही आते,मरीजों की जांच समय पर नहीं होती, पार्किंग अव्यवस्था,रोजाना चोरियां होती है,नियमानुसार मानदेय नहीं देने से संविदा कर्मियों शोषण हो रहा है।
-पूर्ववर्ती सरकार की महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को बन्द कर दिया है।
-पूर्ववर्ती सरकार द्वारा नोखा में जिला अस्पताल घोषणा की गई थी तथा तत्कालीन नोखा विधायक और पूर्व केबिनेट मन्त्री रामेश्वर डूडी ने इसके लिए जमीन भी उपलब्ध करवा दी थी।लेकिन कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है।
-पूर्ववर्ती सरकार द्वारा श्री डूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर की घोषणा की थी तथा जमीन भी उपलब्ध कराई थी, लेकिन अभी तक कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ।
-ग्रामीण क्षेत्रों चिकित्सालयों में पर्याप्त कर्मचारी नहीं है।
कानून व्यवस्था सम्बन्धी:-जिले मे भाजपा सरकार बंनने के बाद से अपराधों की संख्या में वृद्धि हुई है, मर्डर,चोरिया, बलात्कार,चैन स्नेचिंग, हथियारों की तस्करी,साइबर अपराध, ठगी जैसे अनेक अपराधों को रोकने सरकार असफल है।
बेरोजगारी :- -जब से भाजपा सरकार आई है भर्तियां रुक सी गई है जिससे बेरोजगारी बढ़ी है।
सड़क सम्बंधित:-जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछली बरसात के बाद से सड़कें टूटी फूटी पड़ी हुई है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती है।नई सड़कों की उम्मीद तो खत्म सी हो गई है।
अन्य विषय:-
1-ब्यूरोक्रेसी में भ्र्ष्टाचार बढ़ा है, प्रशासन व कर्मचारी निरंकुश हो चुके हैं जिस कारण आमजन के सामान्य और जायज कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं।
2-भाजपा सरकार ने बजट घोषणा में सिरेमिक पार्क, सिरेमिक एक्सीलेंस सेन्टर्स, आरओबी, बस स्टैंडों, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट इत्यादि अनेक घोषणाएं की थी, लेकिन धरातल पर एक भी घोषणा का क्रियान्वयन नही दिख रहा है।
3-मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट और सेन्टर्स की घोषणा के बाद भी कोई कार्य शुरू नहीं हुआ।
4-बीकानेर से कोटपूतली भीलवाड़ा एक्सप्रेस वे बनाने की घोषणा के बाद भी शुरू नहीं हुआ।
5-हाई कोर्ट बैंच की भी घोषणा नहीं की है।ऐसे में बीजेपी सरकार को आगे आकर जनता की तकलीफों को सुनकर उनका समाधान करना चाहिए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, भूदान आयोग के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा, जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह, प्रवक्ता पूनमचंद, श्रीकृष्ण गोदारा आदि उपस्थित रहे।


Share This News