



Thar पोस्ट न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में आज भारतीय जनता पार्टी संभाग कार्यालय बीकानेर में पत्रकार वार्ता हुई। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, राजस्थान किसान आयोग बोर्ड के अध्यक्ष सी आर चौधरी , प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, शहर जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ,देहात जिला अध्यक्ष श्याम जी पंचारिया, संगठन प्रभारी दशरथ सिंह शेखावत, ओम सारस्वत ने पीएम नरेंद्र मोदी की बीकानेर यात्रा के बारे में बताया। वार्ता का संचालन भाजपा प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया ने किया।




मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रधानमंत्री की ऑपरेशन सिंदूर के सफलता के बाद मां करणी जी पावन धरा पर 22 मई को प्रत्यक्ष होने वाली जनसभा के बारे में विस्तार से जानकारी दी ऑपरेशन सिंदूर में हमारे सैन्य बलों के शौर्य वीरता का परिचय देते हुवे ,दुश्मन देश पाकिस्तान की धरती पर जो आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर एवं 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया। पाकिस्तान ने गैर जिम्मेदाराना हरकत हुए हमारे नागरिकों को निशाना बनाने का असफल प्रयास किया ।
इस ऑपरेशन सिंदूर में हमारे सैन्य बलों के साथ-साथ नागरिकों के जोश राष्ट्रीय भक्ति की भावना का जो परिचय दिया वह अपने आप में ऐतिहासिक है सेना ने पाकिस्तान की 12 एयरबेस को तबाह किया कई सैन्य ठिकानों को तबाह किया जहां से आतंकी संगठनों को सहयोग, आतंकी गति विधियों का संचालन किया जाता था।
पाकिस्तान मजबूर होकर घुटनों पर आया एवं कई देशों से संपर्क कर युद्ध विराम का निवेदन किया हमारे डीजीएमओ को पाकिस्तान के डीजीएमओ ने फोन कर युद्ध विराम का निवेदन किया हमारे डीजीएमओ ने अपनी शर्तों के साथ जिसमें युद्ध विराम पाकिस्तान के साथ किया । मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है आपकी भूमिका सराहनीय है राष्ट्रीय चरित्र निर्माण में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है हमने तिरंगा यात्रा सिंदूर यात्रा के माध्यम से देश में देशभक्ति एवं सेवा के सम्मान का वातावरण बनाने का कार्य कर रहे हैं यह पूर्णतया अराजनीतिक कार्यक्रम है जिसमे मीडिया ने भी अपनी महती भूमिका निभाई है
प्रेस वार्ता में संचालन में मनीष सोनी, मुकेश आचार्य, विक्रम सिंह राजपुरोहित, देवीलाल मेघवाल, पवन स्वामी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री के बीकानेर दौरे की तैयारियों को लेकर मंत्री गोदारा की मैराथन बैठके लूणकरणसर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित, सौपी जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 22 मई को बीकानेर के पलाना में होने वाली जनसभा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने लूणकरणसर उपखंड मुख्यालय पर भाजपा कार्यालय में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व भाजपा के कालू, महाजन, धीरेरा व लूणकरणसर मंडल के पदाधिकारियों की बैठक लेकर विस्तार से चर्चा कर ग्राम वार जिम्मेदारी सौपी।
कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि ऑपरेशान सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के बाद प्रधानमंत्री के बीकानेर दौरे को लेकर आमजन में जोश एंव उत्साह का माहौल है। प्रधान कानाराम गोदारा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की रैली को लेकर लूणकरणसर क्षेत्र के लोगों में अलग ही जोश है सबसे ज्यादा लूणकरणसर विधानसभा से रैली में जाएंगे।विजेंदर पूनिया,रामेश्वर पारीक ने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर लूणकरणसर मंडल अध्यक्ष प्रकाश नाथ, महाजन मंडल अध्यक्ष सावन पुरोहित, धीरेरा मंडल अध्यक्ष राकेश नायक, कालू मंडल अध्यक्ष गणपत दास स्वामी आदि मौजूद रहे।
मंत्री गोदारा ने एक एक पदाधिकारी से अलग अलग चर्चा कर रैली के लिए जिम्मेदारी सौपी।
इसके पश्चात शाम को 7:00 बजे कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा नापासर भाजपा मंडल एवं कार्यकर्ताओं की मैराथन बैठक लेने आसोपा धर्मशाला पहुंचे, इसके बाद मंडल में नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यों का दुपट्टा उड़ा कर विजेंद्र पूनिया द्वारा स्वागत किया गया, कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा द्वारा भाजपा मंडल एवं सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीकानेर आगमन को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारियां कार्यकर्ताओं को सौंपी।
कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कार्यकर्ताओं से संबोधित होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी का बीकानेर आगमन हमारे लिए सौभाग्य की बात है, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर पधार रहे हैं जिसको लेकर सभी कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों द्वारा प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत होना चाहिए, मंडल अध्यक्ष दीनदयाल भाटी एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,पंचायत समिति प्रधान राजकुमार कस्बा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे, इस दौरान नापासर भाजपा मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री सुमित गोद को भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री के बीकानेर आगमन पर उनके भव्य स्वागत के लिए नापासर की हर गली हर मोहल्ले से लोग पहुंचेंगे।

