ताजा खबरे
मौसम : राजस्थान के इन जिलों में चलेगी गरम हवाएं, गर्मी का सितम लगातारHeadlines न्यूज : देश विदेश की ताजा खबरेंपीबीएम के चिकित्सकों की 5 घंटे तक क्लास ली, चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने नब्ज टटोलीबैंक : एसबीआई ने सस्ता किया कर्ज, ब्याज में भी कटौतीनहरबंदी व पेयजल प्रबंधन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की संभागीय आयुक्त ने समीक्षा कीआखातीज : 7 दिवसीय ‘उछब थरपणा’ का हुआ आगाजचिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने किया पीबीएम के ह्रदय रोग विभाग का निरीक्षण ** ब्लड सेपरेशन मशीन के लिए दिया ज्ञापनदामाद संग फरार हुई सास की लोकेशन मिली यहांमधुमेह : डायबिटीज कितने तरह की होती है? ये है शारीरिक लक्षण व भ्रंतियाँबीकानेर : पानी मे डूबने से दो युवक मरे
Screenshot 20250413 171102 Gallery भाजपा नेता ने खोला मोर्चा, बीडीए भवन को लेकर प्रशासन के निर्णय का विरोध Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर विकास प्राधिकरण को लेकर बीकानेर में राजनीति गरमाने लगी है। भाजपा सरकार में बीकानेर विकास प्राधिकरण की घोषणा होने के बाद स्थानीय नेताओं में बीडीए भवन को लेकर प्रशासन के निर्णय के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। रविवार को भाजपा नेता राजकुमार किराडू ने प्रेसवार्ता कर इस निर्णय के खिलाफ नाराजगी जताते हुए प्रशासन पर कई आरोप लगाए।

इस दौरान किराडू ने कहा कि यह निर्णय आम जनता के हितों के खिलाफ है और शहरवासियों को असुविधा में डालने वाला है। उन्होंने बताया कि सोमवार को बीकानेर शहर के 30 विभिन्न स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत एक जनसमर्थन पत्र तैयार कर मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा, ताकि बीडीए भवन को निगम क्षेत्र में ही बनाए जाने की मांग मजबूती से रखी जा सके।

मीडिया के बीच किराडू ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसको लेकर स्थानीय विधायक जेठानंद व्यास ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बीडीए भवन के लिए चार स्थान सुझाए थे, लेकिन प्रशासन ने उन पर भी गौर नहीं किया। उन्होंने प्रशासन पर मनमानी करने और स्थानीय जनभावनाओं की अनदेखी का आरोप भी लगाया। किराडू ने कहा कि वें इस मुद्दे पर बीकानेर की जनता के साथ हैं और जरूरत हुई तो उनके द्वारा आंदोलन किया जायेगा।


Share This News