Thar पोस्ट, न्यूज। पुरूषोत्तमास में सत्संग परिवार संस्थान बीकानेर के तत्वाधान में गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती मंदिर, माली समाज भवन में दिनांक 23 जुलाई से 30 जुलाई 2023 तक संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस कथा में परम पूज्य भागवताचार्य पं. श्री मुरली मनोहर व्यास के श्रीमुख से अमृतमय कथा का वाचन किया जायेगा। इस कथा को लेकर शहर के धर्म प्रेमी लोगों में भारी उत्साह है। इस विशाल आयोजन को लेकर संस्था द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। कथा का समय दोपहर 12.15 बजे से सायं 6.15 बजे तक का रहेगा। पुरूषोत्तम मास को शास्त्रों में कथा आदि धार्मिक आयोजनों के लिहाज से बेहद शुभ माना गया है और पुरूषोत्तम मास में होने वाली कथाओं का सभी को अन्य मास से अधिक लाभ मिलता है। इस कथा के कथा व्यास मुरली मनोहर महाराज प्रख्यात कथा वाचक है और इन्होंने अनेकों कथाएं की है। इस कथा के दौरान अनेकों प्रसिद्ध झांकी कलाकारों द्वारा सचेतन झांकियों की भी प्रस्तुति दी जायेगी। कथा के दौरान भजनों की अमृतवर्षा एवं पुष्पवर्षा, इत्रवर्षा भी होगी। कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, रूकमणी मंगल, गिरीराज धरन, सुदामा प्रसंग आदि प्रसंगों को उत्सव के रूप में मनाया जायेगा व छप्पन भोग का प्रसाद भी लगाया जायेगा।
कथा के उपलक्ष में दिनांक 23 जुलाई 2023 रविवार को प्रात: 9 बजे लक्ष्मीनाथ मंदिर से लेकर कथा स्थल शिव पार्वती मंदिर तक एक भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर पदयात्रा करेंगी। इस भव्य कलश यात्रा में बैंड बाजों के साथ अनेकों झांकियां भी साथ रहेगी व इस यात्रा का शहर में जगह-जगह स्वागत किया जायेगा।
इसी संदर्भ में आज गंगाशहर रोड़ स्थित होटल वृंदावन में हुई प्रेस वार्ता में सत्संग संस्थान के मुरली मनोहर महाराज, शिव रतन अग्रवाल, बुलाकी दास अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, पुरषोत्तम दास अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, द्वारका अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, राजकिशोर अग्रवाल सहित सौरभ मीडिया के डायरेक्टर एड गुरु राजकुमार जैन एवं सौरभ जैन उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम संबंधी जानकारी दी।