Thar पोस्ट, न्यूज। व्यक्ति जब सफलता के शिखर पर होता है तो उसके बारे में अनेक दावे किए जाते हैं। रूस के राष्ट्रपति पुतिन को लेकर भी कुछ अलग ही दावे किये जाते रहे हैं। दावे के अनुसार पुतिन हरिण के सींग से निकले तरल खूनी पदार्थ से नहाते हैं। रूसी खोजी समाचार आउटलेट प्रोएक्ट की रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन हाल के दिनों में अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक चिंतित नजर आते हैं. और बेहतर स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन मॉस्को के सेंट्रल क्लिनिकल अस्पताल के डॉक्टरों के साथ सोची के रिसॉर्ट शहर में लगातार यात्राएं करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति की देखभाल करने वाले डॉक्टरों की टीम में एक कैंसर स्पेशलिस्ट एवगेनी सेलिवानोव हैं, जिन्होंने 35 बार पुतिन के पास उड़ान भरी और 2016 और 2020 के बीच उनकी उपस्थिति में कुल 166 दिन बिताए हैं.
क्या सेक्स पॉवर बढ़ाता हैं ?
इस रिपोर्ट में एक सूत्र का हवाला देते हुए कहा गया है कि स्वास्थ्य को लेकर पुतिन के बारे में माना जाता है कि वो एक जटिल दौर से गुजर चुके हैं. रूसी राष्ट्रपति ने कई मौकों पर हिरण के सींग से निकले तरल पदार्थ से बाथटब में नहाया जिससे एंटलर बाथ रूसी अभिजात वर्ग के बीच लोकप्रिय हो गया. माना जाता है कि हिरण के सींग का खून या तरल पदार्थ हृदय प्रणाली में सुधार करता है और त्वचा को फिर से जीवंत करता है, जबकि इसके इस्तेमाल से पौरूष शक्ति को बढ़ावा देने का दावा किया गया है.