Thar पोस्ट, न्यूज। प्रज्ञालय संस्थान द्वारा साहित्यिक नवाचार एवं नव पहल के तहत नगर ही नहीं प्रदेश में पहली बार राजस्थानी, हिन्दी एवं उर्दू भाषा के छः युवा रचनाकारों का प्रज्ञा सम्मान 9 जून, 23 वार शुक्रवार को सांय 06ः00 बजे स्थानीय नागरी भण्डार स्थित सुदर्शन कला दीर्घा में अर्पित किया जाएगा।संस्था के युवा शिक्षाविद् राजेश रंगा ने बताया कि नगर की वे प्रतिभाशाली युवा प्रतिभाएं जिनकी उम्र 35 वर्ष तक की है उन्हें उनके सृजनात्मक योगदान के लिए प्रज्ञा सम्मान-2023 प्रदत किया जाएगा।
कार्यक्रम प्रभारी कासिम बीकानेरी ने बताया यह आयोजन कीर्तिशेष साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा को समर्पित होगा। सम्मान समारोह की अध्यक्षता राजस्थानी भाषा साहित्य अकादमी के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार शिवराज छंगाणी होंगे। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार-पत्रकार एवं राजस्थानी भाषा परामर्श मण्डल नई दिल्ली के पूर्व संयोजक मधु आचार्य करेंगे। वहीं समारोह में सानिध्य रहेगा राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा का।
कार्यक्रम के समन्वयक कवि एवं संस्कृतिकर्मी संजय सांखला ने बताया कि इस आयोजन में राजस्थानी के आशीष पुरोहित, व्यास योगेश राजस्थानी, हिन्दी के आनन्द मस्ताना, गोपाल पुरेाहित एवं उर्दू के मुफ़्ती अशफ़ाक़ ग़ौरी ‘उफ़क’ एवं शफ़ीक़ अहमद ‘वारसी‘ सहित रचनाकारों को माला, प्रशंसा-पत्र, शॉल आदि प्रदत्त कर समादृत किया जाएगा।
रंगा एवं सांखला ने संयुक्त रूप से बताया की सम्मानित होने वाली युवा प्रतिभाओं का परिचय उर्दू की लेक्चरार डॉ शकीला बानो, कवि गिरिराज पारीक एवं कवि विपल्व व्यास देंगे एवं कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शायर-कथाकार कासिम बीकानेरी करेंगे।