ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 66 बिजली बंद रहेगी, बीकानेर के बड़े हिस्से में बंद Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर में बुधवार 20 नवम्बर को प्रातः 07:30 बजे से 10:30 बजे तक अनेक स्थानो पर बिजली बंद रहेगी। इनमें पिंजरापोल गौशाला, नया शहर पानी की टंकी, एम-एम ग्राउंड के पीछे का एरिया, रिलायंस टावर डी.टी. आर के पास, ईदगाह बड़ी मस्जिद के सामने, पुष्करणा स्टेडियम के पीछे का एरिया, विवेक नाथ बगीची, नथुसर कुआ (अशोक जी की चौकी के पास का एरिया), भेरू जी चौक नथूसर बास, लोडा मोडा बगीची के पास का एरिया, ब्रहम बागीची के पास का एरिया, नेताजी भवन, माहेश्वरी भवन, लतीमल माताजी, धर्मनगर द्वार, विश्वकर्मा गेट, गौशाला, गौशाला के पास का क्षेत्र, बिस्सा जी के बाड़े के पास, गजनेर रोड नंदू महाराज डी.टी.आर, लालगढ़ अस्पताल।के अलावा

गुरुद्वारा कॉलोनी. सर्वोदय कृपाल भैरूजी मंदिर के पास, नरसिंह सागर तालाब, मेघवालो का मोहल्ला, मोती महाराज डी.टी.आर, सर्वोदय बस्ती, खड़ेवाला डी.टी.आर, सेंट एन.एन. स्कूल के पास का एरिया, मोर पंख भवन, हरिजन बस्ती, डूडी पेट्रोल पंप, अंत्योदय नगर, हसन पार्षद वाला डी.टी.आर. नया पीर दरगाह, माखन भोग, सर्वोदय बस्ती, सुभाषपुरा, कोठारी के मैदान, लक्ष्मी वूलन, डूडी पेट्रोल पंप के सामने एसबीआई बैंक, रंगोलाई महादेव मंदिर के पास,  मन्नू जी की चक्की, नथूसर बास, हरिजन बस्ती, एम.एम. ग्राउंड के पास का एरिया, मोहन कबाड़ी के पास का एरिया, ब्राहमणो का मोहल्ला, पूगल रोड गणेश मोटर के पास का एरिया, हनुमान जी मंदिर पुगल रोड के पास, हनमान जी बूढी स्टैंड के पास का एरिया, बगला बी.एस.टी.सी स्कूल के पास, रिया, पूर जाटो का मोहल्ला, भेरू जी की थान, ओड्डो की शान, गुजरी का मोहल्ला, गंगाजल परिषदके पास का एरिया, प्रेस के पास का एरिया, मेन रोड, सब्जी मंडी के सामने,  एफ.सी.आइ. रोड, पुराने शिव मंदिर के पास का एरिया, एफ.सी.आइ. गोदाम, सब्जी मंडी बैक साइड, इस्लाम नगर, उन मंडी के पीछे का एरिया, बंगला नगर, चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, बंगला नगर, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्ण विहार, गंगा सिंह महाराजा विश्वविद्यालय, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफ.सी.आई गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, जालू जी की खेडी, सरकारी स्कूल के पास, सुबह 8 बजे से 10 बजे तक रानी बाजार रोड न 7 से 8 एवं आस पास के क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।


Share This News