ताजा खबरे
बीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचाया
IMG 20241023 101608 95 बीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिल Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। बीकानेर में शुक्रवार 24 जनवरी को प्रात 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग के अनुसार बारह गुवाड़, सदा फतेह, सुरदसानी गली, झंवरो का चौक आदि क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी। इसके अलावा

सुबह 10 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक उदासर कृषि क्षेत्र, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, महादेव नगर,  जोधपुर-गंगानगर बायपास, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, महादेव एन्क्लेव, इरफान कॉलोनी, पेमासर रोड  उदासर गांव, पेमासर गांव और विराट नगर, आर्मी गेट के पास, डिफेंस कॉलोनी, हेत नगर, मिडटाउन स्कूल के पास, वैशाली नगर, गांधी चौक, करणी विहार कॉलोनी, वैशाली नगर, मयूर विहार, सोनी कोठी, मरुधर नगर, वैष्णो धाम, बोथरा कॉलोनी, आर.के. पुरम बी ब्लॉक, वाटिका एन्कलेव, खाटू श्याम मन्दिर एंव आस-पास का क्षेत्र, आर. के. पब्लिक स्कूल, वैष्णो धाम मन्दिर, वैष्णो धाम, मांडा और मरुधर इंजीनियरिंग कॉलेज और ग्रामीण, जेपी रोड, मरुघर, आर. के. पुरम, पीपा फैक्ट्री के पास, शताब्दी कॉलोनी,  वैष्णो बिहार बी-ब्लॉक, जयपुर चौराहा, राधा स्वामी सत्संग और आसपास का क्षेत्र, जयपुर रोड, साई विहार कॉलोनी, वृंदावन गेट के पास,  एफ.सी.आई. गोदाम, इंदिरा कॉलोनी, भुट्टा कुआं, इंदिरा कॉलोनी, फातिपुरा, उरर्मूल सर्कल, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंह पुरा, चूना भट्टा, शिव मंदिर के पीछे, नैयो की मस्जिद, माता का मंदिर, भुट्टो का चौक, लाल क्वार्टर, एम.एस. छात्रावास, कसाईयो का मोहल्ला, विजया बैंक, सुभाषपुरा, तीर्थम, नगर निगम, मेहरो का बास, कोरियो का मोहल्ला, गणेश होटल, टीटी कॉलेज, कृष्णा ट्यूब वेल, महारानी स्कूल, आकाशवाणी, वाटर वर्कस, एफ.एम., टीटी कॉलेज, राष्ट्रदूत प्रेस, सरकारी प्रेस रोड, पुराना फोर्ट स्कूल, गंगा गार्डन, बाबा रामदेव मंदिर, हनुमान हत्था, करणी माता मंदिर, पुरानी गिनान्नी, फ्लेम गैस, केला माता मंदिर, राधेश्याम चक्की, डूंगर की टाल, हरिजन बस्ती, यादव कॉम्प्लेक्स, दूध डेयरी, राजपूत छात्रावास, नवल सागर कुआ, वीर दुर्गा दास सर्कल, बीएसएनएल कार्यालय, सदर थाना, माजीसा बास, पुरानी कचहरी, सादुल क्लब आदि क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।


Share This News