


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में कल मॉक ड्रिल होगा, इस दौरान बीकानेर आधे घंटे तक अंधेरे में डूबा रहेगा। लेकिन बुधवार 07 मई को प्रातः 10 बजे से 11:30 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।



निगम के अनुसार मेघवालों का मोहोल्ला, नैनों का बास, बीएसएनएल टॉवर, रिड़मलसर गांव,, टोल नाका के पास, सुबह 7 बजे से 8 बजे तक अम्बेडकर सर्किल, सादुल कॉलोनी, डी.आर.एम. आफिस, एक्स-रे गली का क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।




