


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते मंगलवार 18 मार्च को प्रातः 08:30 बजे से 11:30 बजे तक अनेक स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।



विभाग के अनुसार कल रामपुरा बाईपास रोड, गली न. 9 से 20, भीम नगर का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।सुबह 7 बजे से 8 बजे तक एफ.सी.आई. गोदाम, भुट्टा कुआं, इंदिरा कॉलोनी, फातिपुरा, उरर्मूल सर्कल, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल का क्षेत्र। प्रातः 06 बजे से 11 बजे तक जोईया मेडिकल डीटीआर (इंदिरा कॉलोनी) से संबधित क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।