


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के रानीसर 11 केवी फीडर से जुड़े अनेक इलाकों में 17 मार्च सोमवार को प्रात: 7.30 से 9.00 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। निगम के अनुसार रानीसर बास, 44 नंबर कोठी, शिव मंदिर डीटीआर, चांदनी होटल डीटीआर, विवेक नगर डीटीआर, पंजाब गिरान मोहल्ला, एम एस डीटीआर में बिजली आपूर्ति नहीं होगी।



