Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। दीपावली पर रोशन रहे बीकानेर, इसके चलते रखरखाव चल रहा है। रविवार 20 अक्टूबर को प्रात: 07 बजे से 10 बजे तक अनेक स्थानो पर बिजली बंद रहेगी। विभाग के अनुसार कल कोठारी हॉस्पिटल, शनि मन्दिर के पास, अशोका मिल के पास, बीकाणा हॉस्पिटल के पास, पण्डित धर्मकांटा पास, 5 न. ट्यूबवेल, सियाराम गुफा, प्रताप बस्ती, वैध मधाराम कॉलोनी, लक्ष्मी हैरिटेज, सोनारो की बगीची, 15 न स्कूल के पास, केला गौदाम के पास आदि का क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।