


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में बुधवार 19 मार्च को प्रात: 08:00 बजे से 10:00 बजे तक जयपुर रोड व इससे जुड़ी कॉलोनियों में बिजली बंद रहेगी। निगम के अनुसार वैशाली पुरम, 220 केवी जीएसएस (बैक साइड एरिया), द्वारकापुरी, तिलक नगर का कुछ हिस्सा, पीएचईडी नंबर 1, विष्णु नगर, पूर्ण राम भट्टा, राजा पार्क, सूरजपुरा, चंद्र विहार कॉलोनी, अशोक नगर ब्लॉक ए, बी, सी और डी, ठाकुर जी मंदिर के पास, तिलक नगर, मस्जिद के पास, तिलक नगर, आर-टेक मॉल, स्वर्ण जयंती ई और डी ब्लॉक का क्षेत्र बाधित रहेगा।


