ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 21 बिजली बंद रहेगी, 2 से 4 घण्टे तक असर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में सोमवार 24 मार्च को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विभिन्न इलाकों में 2 से 5 घण्टे असर रहेगा। कटौती का समय अलग अलग रहेगा।

पिंजरा पोल गौशाला, नया शहर पानी की टंकी, एम-एम ग्राउंड के पीछे का एरिया, रिलायंस टावर डी.टी.आर के पास, ईदगाह बड़ी मस्जिद के सामने, पुष्करणा स्टेडियम के पीछे का एरिया, विवेक नाथ बगीची, नथुसर कुआ (अशोक जी की चौकी के पास का एरिया), भेरू जी चौक नाथूसर बास, लोडा-मोडा के बगीची के पास का एरिया

ब्रहम बागीची के पास का एरिया, नेताजी भवन, माहेश्वरी भवन, लतीमल माताजी, धर्मनगर द्वार, विश्वकर्मा गेट, नया पीर दरगाह, माखन भोग, सर्वोदय बस्ती, सुभाष प्रसाद क्षेत्र, चलानी ऊनी मिल, खाकी बाबा बिल्डिंग, कोठारी के सामने, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, वूल बरगीकरण मिल क्षेत्र, लक्ष्मी ऊनी मिल का क्षेत्र।

दोपहर 03 बजे से सांय 05:30 बजे तक पंचमुखा हनुमान मन्दिर , बांदरा बास, डंप यार्ड, हरिजन बस्ती, बस स्टेण्ड, पशु चिकित्सालय एंव आस पार क क्षेत्र। प्रातः 08 बजे से 1:30 बजे तक कॉलोनी सिविल तथा 7 से 11.30 बजे तक इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में बिजली बंद रहेगी।


Share This News