ताजा खबरे
पटवारी भर्ती परीक्षा : 4 लाख से अधिक आवेदन मिलेदेश-विदेश की खास खबरों पर नज़र, हेडलाइंसदेर रात बीकानेर में बूंदाबांदी, 24 से फिर पलटेगाकुलपति अब ‘कुलगुरु’ कहलायेंगे, विधानसभा में विधेयक पारितपेड़ीवाल बने निर्विरोध अध्यक्ष, झंवर सचिव और चांडक कोषाध्यक्ष बनेपत्तियो में विखण्डन और जड़ में होता है एकाग्रता का भावः आचार्य मनोज दीक्षितबिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असर रहेगानहरबंदी को लेकर जलदाय विभाग एवं जल संसाधन विभाग की तैयारी के संबंध में चर्चाप्रदेश में 525 उचित मूल्य की दुकान खोलने की निविदा जारी – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रीराजस्थान के कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ जांच कमेटी गठित, 15 दिन में रिपोर्ट सौंपनी होगी
IMG 20241023 101608 93 बिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असर रहेगा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में शुक्रवार 21 मार्च को दिनभर विभिन्न इलाकों में बिजली बाधित रहेगी। निगम के अनुसार बीकानेर में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक व्यापार नगर, सर्वसिद्धिनगर, घड़सीसर, शिव बसती, मेघवालों का मौहल्ला, आशीष नगर, आदर्श विद्यामंदिर स्कूल के पास, हनुमान नगर, मोहन टावर के क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।

इसके अलावा दोपहर 03:00 बजे से सांय 05:30 बजे तक पंचमुखी हनुमान मंदिर डीटीआर, बांद्रा बास, हरिजन बस्ती, गोगा गेट बस स्टैंड, पशु चिकित्सा अस्पताल, हरिजन बस्ती नई डीटीआर और आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।

इसके अलावा प्रातः 07:00 बजे से 09:30 बजे तक चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, बंगला नगर, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्ण विहार, गंगा सिंह महाराजा विश्वविद्यालय, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफ.सी.आई गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, एम.आर.एफ. टायर शोरूम, भाया होटल, जालू जी की खेडी, सरकारी स्कूल के पास, वैलिएंट स्कूल, बडू मार्केट के क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।


Share This News