ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 81 बीकानेर में 5 घण्टे बिजली बंद, ये है इलाके Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में रविवार 22 दिसम्बर को प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक अनेक स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इनमें सोनगिरी कुआ, पारिक चौक, डागा चौक, पाबुबारी के अन्दर, जस्सुसर गेट अंदर-बाहर, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, देवी सिंह भाटी चौराहा, नाइयो का मौहल्ला, चुना भट्टा, कालू मोदी बाड़ा, प्रताप बस्ती कब्रिस्तान, चौखुटी पुलिया, सुभाष रोड, एम. आर. होटल, 10 न. स्कूल, मघा राम कॉलोनी, चैननाथ धुना, कोठारी हॉस्पिटल, रांकावत भवन, पुगल बस स्टैंड, पण्डित घर्म कांटा, प्रताप बस्ती, 5 न. ट्यूबवेल, कसाई बाड़ा, बिन्नाणी चौक, दाउजी मन्दिर रोड, चूनगरो का मौहल्ला, जोशीवाडा, दो पीर, सिपाईयो का मौहल्ला, भाटियो का चौक, असानियो का चौक, तेलीवाड़ा, सिक्को का मौहल्ला,रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरो का कुआं कुआ, जगमग कुआं, रामा मोदी, प्रतापरी के पीछे, कसाई बाड़ी, मीट मार्केट, सरकारी अस्पताल, एम. पी.
कॉलोनी सेक्टर 9 से 17 उन मंडी पूगल रोड़ पुल 1 कॉलोनी सेक्टर 9 से 17, उन मंडी, पूगल रोड ब्रिज, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर-5, रामपुरा बाईपास, रंगोली फैक्ट्री, लालगढ़ स्टेशन, एम. पी. कॉलोनी सेक्टर 3 और 4, कबीर आश्रम, सर्वोदय बस्ती, ओड्डो का मोहल्ला, रेलवे वर्कशॉप, गली नंबर 23, राजीव नगर,सर्वोदय बस्ती सेक्टर 6 से 10, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 1, 2, 6, 7 व 8, करणी औद्योगिक क्षेत्र, डूडी फैक्ट्री, शास्त्री स्कूल. स्टेशन रोड, लालगढ़, गली नंबर 1 से 16, रेलवे मस्जिद के सामने, आर.सी.डी.एफ. मेन, काजरी फार्म हाउस, छात्ता फैक्ट्री, रामपुरा गली नंबर 1 से 20 भीम नगर, रामपुरा बाईपास रोड, लाल खा की बाड़ी, रामप्रताप भवन, दीपजी की बाडी, गली नंबर 2. चौधरी कारखाना, बीज प्लांट, छाता फैक्ट्री के पीछे, उस्मान पापड़ आदि का क्षेत्र शामिल है।


Share This News