



Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में शनिवार को 5 अप्रैल को प्रातः 07:30 बजे से 11:00 बजे तक अनेक स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।




निगम विज्ञप्ती के अनुसार गौशाला, गौशाला के पास का क्षेत्र, बिस्सा जी के बाड़े के पास, गजनेर रोड, कोठारी के सामने नंदू महाराज डी.टी.आर, लालगढ़ रेलवे अस्पताल, गुरुद्वारा कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, कृपाल भेरू मंदिर के पास, नरसिंह सागर तालाब, मेघवालो का मोहल्ला, मोती महाराज डी.टी.आर. सर्वोदय बस्ती, खड़े वाला डी.टी.आर., सेंट एन.एन. स्कूल के पास का एरिया, मनोज दाल मिल के पास का एरिया, मोर पंख भवन का क्षेत्र बिजली बाधित रहेगा। प्रातः 08:00 बजे से 10:00 बजे तक इण्ड. एरिया बीछवाल का क्षेत्र प्रभावित होगा।

