![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241003_003337.jpg?fit=1024%2C1280&ssl=1)
Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में 132 केवी गजनेर भीनासर लाइन के रख रखाव के चलते मंगलवार 11 फरवरी को दोपहर 02 बजे से सायं 05 बजे तक अनेक स्थानो पर बिजली बाधित रहेगी। निगम के अनुसार कल भीनासर पेट्रोल पंप, रांका भवन, मोथस एरिया, रामदेव कॉलोनी, विनायक नगर, कस्तूरी नगर, एग्रे. एरिया, मंगलम कॉलोनी का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। बीकेईएसएल की ओर से बिजली कटौती मंगलवार को प्रातः 10 बजे से 11:30 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। वैष्णो धाम, इंजीनियरिंग कॉलेज और ग्रामीण, मोदी एक्वा, जेपी रोड, मरुधर, आर. के. पुरम, पीपा फैक्ट्री के पास, शताब्दी कॉलोनी, बन्नाथ होटल के पास,बिहार कॉलोनी, वैष्णो बिहार आर. के. पुरम, पीपा फैक्ट्री के पास, शताब्दी कॉलोनी, सरिता बिहार कॉलोनी, वैष्णो बिहार बी-ब्लॉक, जयपुर चौराहा, राधा स्वामी सत्संग और आसपास का क्षेत्र, हेरिटेज रिजॉर्ट, थार एक्सोटिका रिजॉर्ट जैन ढाबा के पास, जयपुर रोड, साई विहार कॉलोनी, जीवन रक्षा कंप्लीट कैंसर हॉस्पिटल, नाहटा फार्म, वृंदावन गेट के पास, होटल वेस्टा, मंडा मोटर्स के पास आदि का क्षेत्र में प्रातः 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक नरसिंह सागर तालाब, मेघवालों का मोहल्ला, सर्वोदय बस्ती, मुक्ता प्रसाद रोड, कृपाल भैरू मंदिर के सामने, हकीम दूध डेयरी और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। जबकि
![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241214_211144-scaled.jpg?fit=2560%2C2178&ssl=1)
प्रातः 10 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक हिमतासर कृषि, हिमतासर गांव, रायसर कृषि, रायसर गांव, मंडा कॉलेज, मरुधर इंजी. कॉलेज, जैन ढाबा के पास एरिया, हनुमान नगर जयपुर रोड थोलिया डेयरी, सिरेमिक फैक्ट्री के पास, रायसर डेजर्ट एरिया, वृंदावन एन्कर फेज-2, आदि बिजली बाधित रहेंगे।